मुकदमें में लापरवाही पर उत्तराखंड के डीजीपी हुए सख्त, सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित, जानिए पूरा प्रकरण
मुकदमें में लापरवाही बरतने पर उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने सख्ती दिखाई। उन्होंने संबंधित सब इंस्पेक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए।

देहरादून निवासी डॉ. पीयूष मित्तल ने 25 नवंबर को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को एक शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा गया कि चार नवंबर को देहरादून में शिवाजी धर्मशाला के पास उनके ससुर को दो व्यक्तियों ने तेजी और लापरवाही से स्कूटी से टक्कर मारकर गिरा दिया। इससे उनकी मृत्यु हो गयी। इस संबंध में उन्होंने अभियोग पंजीकृत कराया था। साथ ही एक दुकान से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज भी निकाल कर पुलिस को सौंपे। ऐसे में पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में कोई दिक्कत नहीं थी। इसके बावजूद अभी तक पुलिस ने किसी भी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया।
इस गंभीर घटना होने पर भी उसका संज्ञान न लेने, अभियोग देर से पंजीकृत करने और कार्रवाई करने में विलम्ब करने पर डीजीपी ने उपनिरीक्षक सनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर पुलिस अधीक्षक नगर से प्रकारण की निष्पक्ष जांच कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को निर्देशित किया।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अपराध के घटित होने पर पीड़ित व्यक्ति पुलिस थाने पर पुलिस से वैधानिक कार्रवाई के लिए अनुरोध करता है। पीड़ित को रिलीफ मिले, इसके लिए पुलिस की ओर से विधि अनुसार तत्काल थाने पर प्राथमिकी दर्ज कर पीड़ित व्यक्ति को वैधानिक सहायता उपलब्ध कराते हुए अपराधियों के विरुद्ध तत्परता से शीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिए। इससे पीड़ित का पुलिस पर विश्वास बना रहे और आम जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बने।
उन्होंने कहा कि समय-समय पर पुलिस मुख्यालय से इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी होते रहते हैं। इसके बावजूद भी एक ऐसा दृष्टांत सामने आया है जो अत्यन्त आपत्तिजनक और बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा, उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।