Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 16, 2024

रेलवे सुरक्षा समिति की बैठक में उत्तराखंड के डीजीपी ने अपराधों पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने राज्य रेलवे सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने राज्य रेलवे सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित इस बैठक में अधाकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया। इस मौके पर ये निर्णय किए गए।
ये लिए गए निर्णय
1-प्रदेश के समस्त रेलवे स्टेशन एवं रेलवे परिसरों पर स्थापित अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस जीआरपी को भी दिया जाए। इससे जहरखुरानी, टप्पेबाजी, जेब कतरी आदि घटनाओं पर अंकुश लग सके। साथ ही पुलिस अधीक्षक रेलवे के कार्यालय में सभी कैमरों की फीड उपलब्ध हो।
2- ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाओं में पंजीकृत अभियागों के अनावरण का प्रतिशत बढ़ाया जाए। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की जाए और इन्हें बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा। ट्रेनों में पत्थरबाजी रोकने के लिए ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर वहां स्थित गांव/महौल्लों में गोष्ठी आयोजित की जाये साथ ही ऐसे स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया।
3- वन्य जीवों को रेल संचालन से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए वन विभाग एवं राजाजी टाईगर रिजर्व के साथ समन्वय बैठक कर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उनकी फेन्सिगं किये जाने के साथ-साथ अन्य उपाय किये जाने का भी आश्वासन दिया गया।
4- महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के दृष्टिगत किए गए Security Audit की संस्तुतियों का अनुपालन कराया जाए।
5- रेलवे स्टेशनों, रेलवे ट्रेकों की सुरक्षा हेतु आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनों में सयुंक्त रूप से प्रभावी चौकिंग के साथ-साथ पैदल व पुश ट्रॉली द्वारा रेलवे ट्रेकों का भी निरीक्षण किया जाये।
6- अपराध नियंत्रण हेतु जीआरपी व आरपीएफ समन्वय स्थापित कर आपस में पेशेवर अपराधियों एवं महत्वपूर्ण सूचनाओं का अदान-प्रदान करे।
7- ट्रेनों में एस्कोर्ट करने वाले जीआरपी कर्मियों के लिए ट्रेनों में सीट आरक्षण के सम्बन्ध में उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ पत्राचार किया जाए।
8- जीआरपी पुलिस लाईनस एवं कार्यालयों हेतु रेलवे विभाग द्वारा ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन के पास जमीन चिन्हित करने का निर्णय लिया गया।
9- रेल दुर्घटना होने पर उसकी (DAR) Detail Action Report RPF के साथ साझा की जाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट समय से प्राप्त हो जाए इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया जाए।
ये रहे उपस्थित
उपरोक्त मीटिंग में पुलिस महानिरीक्षक पीएम अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक एपी अंशुमान, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा कृष्ण कुमार वीके, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्मिक सुनील कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक रेलवे मंजुनाथ टीसी आफलाइन जुड़े। इसके साथ ही आनलाइन जुड़ने वालों में ADRM इज्जतनगर अजय, ADRM मुरादाबाद निर्भय नारायण सिंह, DSC RPF मुरादाबाद मनोज कुमार, DSC RPF इज्जतनगर ऋषि पाण्डे, वन्य जीव प्रतिपालक राजाजी टाईगर रिजर्व ललिता प्रसाद सहित अभिसूचना ब्यूरो के अधिकारी शामिल रहे।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page