उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार की दो टूक, महिलाओं से दुर्व्यवहार में किसी की पुलिसकर्मी की संलिप्तता नहीं होगी बर्दाश्त
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने महिलाओं के दुर्व्यवहार के मामलों में पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने इस संबंध में सभी जनपद प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं से दुर्व्यवहार अथवा अनैतिक कार्यों में किसी भी पुलिस कर्मी की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामले सामने आने पर संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्रवाई होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा उत्तराखंड पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। पुलिस कार्मिकों की ओर से यदि महिलाओं से दुर्व्यवहार अथवा अनैतिक कार्यों में पुलिस बल की संलिप्तता परिलक्षित होती है, तो ऐसी घटनाओं से सम्पूर्ण पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है। साथ ही जनसामान्य, महिलाओं में प्रतिकूल संदेश प्रसारित होता है। इससे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली भी प्रभावित होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि ऐसे में भविष्य में पुलिस कार्मिकों द्वारा महिलाओं, बालिकाओं के साथ दुर्व्यवहार अथवा अनैतिक कार्यो में संलिप्तता परिलक्षित होने पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।