विजय हजारे ट्रॉफी में तीसरी जीत दर्ज कर उत्तराखंड प्लेट ग्रुप के पहले स्थान पर, कुणाल ने खेली कप्तानी पारी

विजय हजारे ट्रॉफी में कप्तान कुणाल चंदेला की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बद्दोलत उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश को आठ विकेट से पराजित किया। प्लेट ग्रुप मुकाबलों में तीसरी जीत दर्ज कर उत्तराखंड की टीम 12 अंकों के साथ ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
चेन्नई के वीबी नेस्ट ग्राउंड में हुए मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम के सलामी बल्लेबाज ओबी मात्र दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डोरिया व कामशा यांगफो ने पारी को आगे बढ़ाते हुए क्रमश: 44 व 58 रन बनाए। राहुल दलाल ने 36 व नजीब सैयद ने 54 रन बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अरुणाचल प्रदेश ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट खोकर 225 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए समद फल्लाह ने दो विकेट हासिल किए।
226 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम को कमल सिंह व जय बिष्ट की सलामी जोड़ी ने तेज शुरूआत दी। जय बिष्ट 46 रन बनाकर आउट हुए। कमल सिंह व कप्तान कुणाल चंदेला ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। कमल सिंह 68 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। कुणाल चंदेला ने नाबाद 78 और दीक्षांशु नेगी ने नाबाद 23 रन बनाते हुए टीम को 24.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी।