उत्तराखंड सीपीएम ने की जनता से अपील, स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी की हार करें सुनिश्चित

उत्तराखंड सीपीआईएम ने राज्य की जनता से अपील है कि वह स्थानीय निकाय चुनाव में वाममोर्चे समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करते हुए बीजेपी की हार को सुनिश्चित करें। कहा गया कि साम्प्रदायिक, कीरपोरेटपरस्त, जनविरोधी भाजपा को हराने के लिए एकजुट होकर आगे आएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में आयोजित पार्टी की राज्य कमेटी की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता शिवप्रसाद देवली ने की। इस मौके पर पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा ने स्थानीय निकायों को ठेकेदारी एवं भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। पहले ही स्थानीय निकायों में करोड़ों-करोड़ रुपये का घोटाला सबके सामने आ चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि भाजपा न केवल स्थानीय निकायों, बल्कि सभी सरकारी संस्थाओं का अपने निहित स्वार्थों के लिऐ दुरूपयोग कर रही है। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ट्रिपल इंजन सरकार का नारा देकर स्थानीय निकायों पर कब्जाने का आह्वान किया है। वक्ताओं ने कहा है कि मुख्यमंत्री गली गली घूमकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग चुपचाप है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।