भूमाफियाओं, भ्रष्ट राजनेताओं एवं अधिकारियों के गठबंधन के खिलाफ उत्तराखंड माकपा का विधानसभा प्रदर्शन 30 को
उत्तराखंड में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्य में भूमाफिया, भ्रष्ट राजनेताओं एवं अधिकारियों के गठबंधन के खिलाफ आगामी 30 नवंबर को विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन का निर्णय किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। जिला कार्यालय में आयोजित पार्टी की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)बैठक में राज्य सरकार पर आरोप लगाया गया कि बड़ी कंपनियों के इशारे पर राज्य में डीजल आटो, विक्रम और निजी बसों का संचालन समाप्त किया जा रहा है। इसकी कड़ी निंदा करते हुए बैठक में आन्दोलित यूनियनों की हड़ताल एवं मांग का समर्थन कियाा गया। साथ ही सरकार से अविलंब फैसला वापस लेने की मांग की है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदर्शन में पांवटा -बल्लपुर निर्माणाधीन हाईवे में मुआवजा वितरण में मनमानी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाऐगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओं ने कहा कि राज्य बनने के बाद राज्य में भूमाफिया, भ्रष्ट राजनेताओं एवं नौकरशाहों के नापाक गठबंधन के चलते राज्य की जनता पीड़ित है। राज्य से जुडे़ प्रमुख शासक दलों का उन्हें बरहदहस्त प्राप्त है।
इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने कहा पार्टी जो निरन्तर भूमाफियाओं के खिलाफ संघर्षरत है। पिछले काफी समय से केंद्र सरकार के पांवटा -बल्लपुर नेशनल हाईवे परियोजना में मुआवजा वितरण एवं चिह्नीकरण में लगातार धांधलियों के चलते प्रभावित काश्तकार एवं प्रभावित लोगों की परेशानी के खिलाफ संघर्षरत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रभावित पिछले कई महिनों से तहसील विकासनगर, भूमि आधिपत्य अधिकारी एवं कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाने के लिए विवश हैं। उनकी इस परेशानियों को क्षेत्र में सक्रिय भूमाफिया और भी अधिक बढ़ा रहे हैं। वे काश्तकारों की फर्जी शिकायतें करवाकर उनके लिये और भी अधिक समस्या पैदा कर रहे हैं। इस कृत्य में उन्हें तहसील विकासनगर का संरक्षण प्राप्त है। ताकि वे परेशान होकर दलालों के चुंगुल फंसें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तय किया गया कि 30 नवंबर को हरिद्वार रोड स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास से दोपहर 12बजे विधानसभा के लिये कूच किया जाएगा। जिला प्रभारी सुरेंद्र सजवाण, जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित, महानगर सचिव अनन्त आकाश, पछवादून सचिव कमरूद्दीन, इन्दु नौडियाल, शिवप्रसाद देवली, लेखराज, किशन गुनियाल, भगवन्त पयाल, अमर बहादुर शाही, नुरैशा अंसारी, रविन्द्र नौडियाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




