Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 21, 2024

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धस्माना ने दिया किसानों के आंदोलन को समर्थन, अत्याचार नहीं होगा बर्दाश्त

1 min read

देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में राज्य सरकार की डोईवाला को इंटीग्रेटेड टाउनशिप बंनाने की योजना के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के आंदोलन को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने विधिवत समर्थन देने की घोषणा की। डोईवाला में चल रहे संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के धरने में पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने ये घोषणा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस बेतुकी घोषणा का कांग्रेस स्थानीय जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए पुरजोर विरोध सड़क व सदन दोनों जगह करेगी। साथ ही संयुक्त मोर्चे के आंदोलन का पूर्ण समर्थन करेगी। धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का काम पांच वर्ष पहले शुरू किया और पांच साल में कई हज़ार करोड़ रुपये खर्च कर देहरादून की नैसर्गिक सुंदरता को तहस नहस कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि पूरा शहर पांच साल से खुदा पड़ा है। स्मार्ट सिटी वाले कभी सर्दी तो कभी गर्मी और कभी बरसात का बहाना बना कर काम को टालने में लगे हैं। शहर की मुख्य सड़कें राजपुर रोड, ईसी रोड, सुभाष रोड , गांधी रोड व हरिद्वार रोड सब जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं। आये दिन दुर्घटनाओं की खबर से अखबार भरे पटे रहते हैं। सीवर , पानी बिजली सब का बुरा हाल है और सरकार स्मार्ट सिटी का ढिंढोरा पीटती रहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जब पिछले पांच सालों में हज़ारों करोड़ खर्च कर सरकार राजधानी को स्मार्ट नहीं बना पाई तो डोईवाला को इंटीग्रेटेड स्मार्ट टाउनशिप बनाने की योजना कोरी जुमले बाज़ी है। असल बात तो सरकार की नज़र यहां के किसानों की जमीनों पर है और सरकार उनको अधिग्रहित कर अपने पूंजीपति मित्रों को कौड़ियों के भाव देना चाहती है। धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सड़कों में संयुक्त मोर्चे का साथ देगी व सदन में हमारे विधायक इस मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत ने भी अपने विचार रखते हुए प्रदेश सरकार पर जम कर हमले किए। कहा कि सरकार के किसी भी प्रकार के उस कदम का विरोध करेंगे, जिससे डोईवाला की जनता के अहित होता हो। इस अवसर पर संयुक्त किसान मजदूर मोर्चे के संयोजक सरदार तजेंद्र सिंह, सह संयोजक सुरेंद्र सिंह खालसा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरदीप सिंह, माजरी ग्रांट के प्रधान अनिल पाल, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष ईश्वर पाल, सागर मनवाल, अब्दुल रजाक, हाज़ी अमीर हसन, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गौरव चौधरी, अजय राजपूत, सरजीत सिंह, जसवंत सिंह, हरभजन सिंह, राजेन्द्र सिंह, उषा तोमर, गोपाल सिंह, जसविंदर सिंह, दलजीत सिंह सहित किसान व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *