उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने हरिद्वार में बाढ़ प्रभावितों के दर्द जानने को गठित की 11 सदस्यीय कमेटी
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने वर्तमान में हो रही भारी बरसात के चलते हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने और प्रभावितों से मुलाकात के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति के अध्यक्ष नवप्रभात को बनाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये कमेटी किसानों और अन्य प्रभावितों से बातचीत करेगी। उनके दुख दर्द को बांटेगी। साथ ही सरकार पर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए दबाव बनाएगी। कमेटी में विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, अनुपमा रावत, विरेन्द्र जाति, रवि बहादुर, कांग्रेस हरिद्वार ग्रामीण अध्यक्ष राजीव चौधरी, पूर्व सेवादल प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, हरिद्वार महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी एवं नगर अध्यक्ष मंगलौर प्रद्युमन अग्रवाल को सदस्य बनाया गया है। प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत समिति के सचिव होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कमेटी के सदस्यों से अपेक्षा की है कि वे हरिद्वार जनपद के विभिन्न बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के साथ ही आपदा से पीडित एवं प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे। इसके उपरान्त पार्टी की ओर से सरकार एवं शासन प्रशासन से बातचीत कर उचित मुआवजे की मांग की जायेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।