उत्तराखंड कांग्रेस की आउटरीच कमेटी की पहली बैठक संपन्न, कमेटी के विस्तार का निर्णय, विभिन्न संगठनों पर निगाह
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पार्टी की आउटरीच कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय में कमेटी की पहली बैठक आयोजित की गई। इमसें राज्य भर में कमेटी के नेतृत्व में पार्टी की विचारधारा और संगठन के विस्तार का फैसला किया गया।
इस बैठक में जिससे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने भी संबोधित किया। तय किया गया कि समाज के विभिन्न वर्गों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। ऐसे लोग जो पार्टी की विचारधारा को तो मानते हैं, लेकिन उन लोगों को पार्टी में आने का कोई माध्यम दिखाई नहीं देता। ऐसे लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि संगठन को मजबूत करने का उद्देश्य ही आउटरीच कमेटी का गठन है। बैठक में समिति के प्रमुख सदस्य शांति प्रसाद भट्ट, इशिता सैढा, डॉक्टर प्रदीप जोशी, कर्नल मोहन सिंह रावत, मोहित उनियाल उपस्थित थे। सभी ने सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से उन्हें इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए दायित्व देने का आभार व्यक्त किया। कहा कि पूरी तन्मयता से सभी लोग इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने में जुटेगे।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इस बैठक में राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की समस्या, वकीलों, कक्षा 11वीं 12वीं के छात्रों की समस्या, स्वास्थ्य कर्मियों. आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्रियों, ग्राम पंचायतों वन पंचायतों, पर्यटन व्यवसायियों, टैक्सी चालकों की यूनियनो, होटल कर्मियों, होटल मालिकों, महिला मंगल दलों, भूतपूर्व सैनिकों और अर्धसैनिक बलों, सहकारिता समूहों. ठेकेदार एसोसिएशनो, मजदूर संघो, फल विक्रेताओ और सब्जी विक्रेताओं, टिहरी और अन्य बांध विस्थापितों, बुद्धिजीवी वर्ग से जुड़े रिटायर्ड प्रोफेसर, सांस्कृतिक दलों को पार्टी विचारधारा से अवगत करा पार्टी की मुख्यधारा में लाने पर चर्चा की गई।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इससे पूर्व आउटरीच कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप को दिए संदेश में इस कमेटी के गठन को महत्वपूर्ण बताया। कहा कि स्वयं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस कमेटी के कार्य को लेकर गंभीर हैं। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए इस कमेटी को एक सशक्त संगठन के रूप में देखना चाहते हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।