चुनाव प्रचार के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारी पर हमला, कार्यकर्ताओं ने बचाया
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जाधारी धीरेंद्र प्रताप पर गाजियाबाद में जिला पंचायत चुनाव के दौरान एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और उनकी खुद की सजगता से वह बाल बाल बचे। कार्यकर्ताओं ने हमलावर को पकड़ लिया। बताया गया कि उक्त व्यक्ति मानसिक विकलांग है।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप कल देर शाम गाजियाबाद के रेवड़ी गांव में वार्ड नंबर सात के उम्मीदवार विनोद कसाना के समर्थन में ग्रामीणों की सभा को संबोधित कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सभा के दौरान ही उन पर हमला किया गया।
धीरेंद्र प्रताप कल गाजियाबाद जनपद के दौरे पर थे। उन्होंने इस क्षेत्र के कई वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों जिनमें पूनम सिंह विनीत त्यागी और विनोद कसानाके पक्ष में कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी रही एआईसीसी की सदस्य डॉली शर्मा और जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव के साथ प्रचार किया। कल रात में करीब 8:00 बजे वे रेवड़ी गांव में किसानों और ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वह भाजपा, बसपा और सपा पर तीखे हमले बोल रहे थे। उसी वक्त एक अधेड़ ग्रामीण उठा और उन पर मुक्के की ताबड़तोड़ बरसात कर दी। धीरेंद्र प्रताप संयोग से पीछे हट गए और तभी लोगों ने पीछे से इस व्यक्ति को पकड़ लिया। उसका नाम हरिओम बताया जा रहा है।
यह व्यक्ति तब भी नहीं रुका और जिन लोगों ने उसको पकड़ा उनके साथ भी उसने बहुत हाथापाई की। लोग बाद में पकड़ कर उसे ले गए और सभा में भगदड़ मच गई। इस दौरान धीरेंद्र प्रताप को यह बताया गया कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से विकलांग है। इस पर उन्होंने अपने भाषण को जारी रखा और मैदान में डटे रहे।
बाद में इस वार्ड से प्रत्याशी विनोद कसाना ने बताया कि इस व्यक्ति की जवानी के दिनों में ही पहले पुत्र की मृत्यु हो गई थी और जीवन के कुछ दिन बाद ही इस बच्चे के जाने से यह मानसिक रूप से विकलांग हो गया। पूरे गांव में आमतौर पर उसको घर में बंद ही रखा जाता है, लेकिन उस दिन वह सभा में पहुंच गया। अब धीरेंद्र प्रताप फिर उत्तराखंड में सल्ट में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रचार के लिए लौट गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।