उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने करवाए सामूहिक विवाह, पांच कन्याओं को घरेलू सामान देकर किया विदा
उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने आज हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित अपने विधानसभा क्षेत्र बादली में सामूहिक विवाह कराए। इनमें पांच जोड़ों के विवाह के बाद सभी को कपड़े, घरेलू सामान आदि भी दिए गए। आज विवाह बादली स्थित शिव मंदिर में संपन्न कराए गए। इनमें चार हिंदू और एक मुस्लिम जोड़ा था। हिंदू जोड़ों के विवाह धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार और मुस्लिम बेटी का विवाह एक काजी ने संपन्न कराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धीरेंद्र प्रताप ने देवेंद्र यादव के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कन्या विवाह और वह भी गरीब कन्या का विवाह बहुत ही पुण्य का कार्य है। देवेंद्र यादव इस तरह से राजनीति के अलावा समाज में गरीब वर्गों के सहयोग करने में लगे हैं वह अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर बड़ी संख्या में राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र के लोग इस विवाह समारोह में उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।