दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं से मिला उत्तराखंड कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, कुंभ घोटाले की दी जानकारी, बताई रणनीति
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें कुंभ के दौरान कोरोना टेस्ट घोटाले की जानकारी दी।

इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने कुंभ कोरोना जांच घोटाले को भाजपा सरकार का एक बड़ा अपराध बताते हुए इसके विरुद्ध उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आंदोलन के निर्णय की प्रशंसा करते की। साथ ही कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पूरी तरह से प्रदेश कांग्रेस के आंदोलन का समर्थन करती है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस पूरे घोटाले की जांच सिटिंग हाई कोर्ट जज से कराने की मांग की है। उसका भी समर्थन करती है।
धस्माना ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने 25 जून को हरिद्वार में गंगा तट पर पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में होने वाले उपवास कार्यक्रम से भी अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में उत्तरप्रदेश सरकार के जमाने में मंत्री रहे राम सिंह सैनी, पूर्व विधायक राम यश सिंह, प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत, प्रदेश महासचिव संजय पालीवाल, रुड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा, सोशल मीडिया विभाग की चेयरपर्सन शिल्पी अरोड़ा, संजय अग्रवाल, धर्मपाल, कलीम खान, लाल चंद शर्मा, हिमांशु गाबा, जगदीश तनेजा, जितेंद्र शर्मा, संजीव नेगी आदि शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।