Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 21, 2025

यूसीसी के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस का विधानसभा कूच, पुलिस से धक्कामुक्की, घायल हुई महिला कांग्रेस अध्यक्ष

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत लिव इन रिलेशनशिप को वैधता दिए जाने के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा कूच किया। रिस्पना पुल के पास पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा कार्यकर्ताओं के साथ रिस्पना पुल समीप लगे बैरिकेडिंग पर चढ़ गए। इस दौरान पुलिस से हुई धक्कामुक्की में उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला घायल हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भाजपा सरकार द्वारा राज्य में लागू की गई यू.सी.सी. में लिव-इन-रिलेशन का प्रावधान किये जाने तथा राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा और महिला कांग्रेस कमेटी कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोपहर करीब साढ़े 12 बजे धर्मपुर स्थित होटल हिम पैलेस से विधानसभा घेराव के लिए कूच किया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लेकर राज्य सरकार की ओर से लागू यूसीसी में लिव-इन-रिलेशन का प्रावधान किये जाने एवं राज्य में बिजली के प्रीपेड मीटर लगाये जाने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा भवन की ओर आगे बढ़े। रिस्पना पुल के समीप पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। इस दौरान खूब हंगामा हुआ और पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई। इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने कांग्रेस ने घटना का फोटो वीडियो जारी करते हुए तत्काल दोषी पुलिसकर्मियों पर कारवाही करने की मांग उठाई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यूसीसी में लिव इन रिलेशन का प्रावधान देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति के खिलाफ है। इसमें जिस प्रकार की धारायें हैं, कांग्रेस पार्टी उसका विरोध करती है। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार राज्य में पलायन रोकने में असफल रही है, वहीं राज्य सरकार यूसीसी के माध्यम से बाहरी लोगों को एक साल के रहवास पर उत्तराखंड राज्य का निवासी बनाने का षडयंत्र कर रही है। साथ ही समाज में व्यभिचार की संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूर्व में भी यूसीसी के अनुच्छेद 44 पर सवाल उठाये थे, परन्तु भाजपा के किसी भी नेता और प्रवक्ता ने न तो अनुच्छेद 44 और न ही लिव इन रिलेशनशिप विशेषकर उसके भाग तीन पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म की रक्षक पार्टी होने का दावा तो करती है, परन्तु उसका आचरण सनातन धर्म की मर्यादाओं के खिलाफ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा केवल अपने सहयोगी व्यावसायियों को फायदा पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में जनता पर जबरन बिजली के प्रीपेड मीटर थोपे जा रहे हैं। कुछ ही समय पूर्व पूरे प्रदेश में लगाये गये इलेक्ट्रॉनिक मीटरों से आने वाले भारी भरकम बिजली के बिलों से राज्य की जनता पहले ही परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रीपेड मीटर लगाये जाने का पुरजोर विरोध करती है। साथ ही मांग करती है कि प्रीपेड मीटर लगाये जाने की योजना पर तुरंत रोक लगाई जाय। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि यूसीसी केन्द्र का मामला होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार जनता को गुमराह कर रही है। यूसीसी में लिव-इन-रिलेशन जैसे नियमों का प्रावधान कर राज्य की संस्कृति को नष्टभ्रष्ट करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बेटी-बचाओ-बेटी पढाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में सबसे अधिक त्रस्त प्रदेश की महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि लिव-इन-रिलेशन प्रावधान के कारण बेटियों का जीवन पूरी तरह असुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक इस प्रावधान का विरोध करती है तथा मांग करती है कि राज्य सरकार राज्य में लागू यूसीसी पर तुरंत रोक लगाये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सजवाण, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि, महामंत्री राजेन्द्र शाह, नवीन जोशी, ललित फर्स्वाण, राजपाल बिष्ट, जयेन्द्र रमोला, विरेन्द्र पोखरियाल, याकूब सिद्धिकी, गोदावरी थापली, पूरन रावत, विधायक रवि बहादुर, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, सुजाता पॉल, डॉ. प्रतिमा सिंह, गिरिराज हिंदवान, गरिमा दसौनी, मानवेन्द्र सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, मोहित उनियाल, अमन गर्ग, राजेन्द्र चौधरी, राजीव चौधरी, मनीष राणा, दिनेश चौहान, भगत सिंह डसीला, मुकेश नेगी, राहुल छिमवाल, उत्तम असवाल, विनोद नेगी, विनोद डबराल, कुंवर सजवाण, राकेश राणा, मुशर्रफ हुसैन, राकेश नेगी, हिमांशु गाबा, दर्शन लाल, लालचन्द शर्मा, सोनिया आनन्द, संदीप चमोली, गिरीश पपनै, नवनीत सती, शीशपाल सिंह बिष्ट, अमरजीत सिंह, महेन्द्र सिंह नेगी, हेमा पुरोहित, मनीष नागपाल, आशीष नौटियाल, मोहन काला, पुष्पा पंवार, चन्द्रकला नेगी, उर्मिला थापा, अनुराधा तिवारी, संजय कद्दू, धनीलाल शाह, नवतेज पाल सिंह, अभिनव थापर, नजमा खान, आशा शर्मा, उर्मिला थापा, निधि नेगी, पूनम भगत, जगदीश धीमान, विशाल मौर्य, डॉ. प्रदीप जोशी, आनन्द बहुगुणा, सुलेमान अली, नवीन रमोला, विरेन्द्र पंवार, अर्जुन पासी, रॉबिन त्यागी, अनूप कपूर, सावित्री थापा, मंजू, अनुराग मित्तल, नरेन्द्र सौंठियाल, आशि रावत, विकास नेगी, मीना शर्मा, आशा रावत, मुन्नी देवी, सागर मनवाल, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page