ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था के विरोध में उत्तराखंड कांग्रेस का 17 नवंबर को प्रदेशभर में आंदोलन
उत्तराखंड राज्य में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था एवं महिलाओं पर बढते अत्याचार, डकैती, हत्या की घटनाओं के विरोध में 17 नवम्बर को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। इसके तहत सभी जिला और महानगर मुख्यालयों में बीजेपी सरकार के पुतले दहन किए जाएंगे। ये प्रदर्शन कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर किए जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि भाजपा शासन में उत्तराखंड राज्य की कानून व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे घृणित अपराध का अभी तक वीआईपी के नाम का खुलासा भी नहीं हो पाया। प्रदेश की राजधानी देहरादून में देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति की माजूदगी के दौरान दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों रूपये की डकैती ने साबित कर दिया है कि राज्य में जंगल राज कायम हो चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इस सवेदनशील मौके पर दिनदहाड़े डकैती की घटना घटित हुई, उससे राज्य की कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। साथ ही राज्य पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। मथुरादत्त जोशी ने पुलिस महानिदेशक को तत्काल पद से हटाने की मांग करते हुए कहा कि राजधानी देहरादून के ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों रूपये की डकैती के एक सप्ताह बाद भी राज्य पुलिस डकैतों का पता लगाने में पूरी तरह नाकाम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के विगत तीन वर्ष के कार्यकाल में राज्य में विकास का तो एक भी काम नहीं हुआ, अपितु बलात्कार, हत्या, लूट एवं डकैती की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। राजधानी देहरादून अपराधियों की शरण स्थली बन गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार के विगत दो वर्ष के कार्यकाल में अंकिता भंडारी हत्याकांड, हेमा नेगी हत्याकाण्ड, पिंकी हत्याकाण्ड, जगदीश चन्द हत्याकाण्ड, विजय वात्सल्य हत्याकाण्ड, केदार भण्डारी हत्याकाण्ड जैसे जघन्य अपराधों का कलंक इस देवभूमि के मस्तक पर लगा है। अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड में वीआईपी के नाम का खुलासा करने में भी पुलिस अभी तक नाकाम रही है। इससे साबित हो चुका है कि राज्य की पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।