भ्रष्टाचार के विरुद्ध उत्तराखंड के सीएम ने की बड़ी कार्रवाई, दो मामलों में लिया एक्शन
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलने का दावा कर रही उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने आज दो मामलों में सख्त एक्शन लिया। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विट के जरिये दी। ये कार्रवाई उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में दवा खरीद पर और नैनीताल के भीमताल में गूल निर्माण को लेकर की गई।
सीएम ने रात करीब पौने ग्यारह बजे ट्विट कर ये जानकारी दी। उन्होंने ट्विट किया कि-भ्रष्टाचार के विरूद्ध सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। आज भ्रष्टाचार के दो मामलों में, मैंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पहला मामला स्वास्थ्य उपकेंद्रों में औषधि खरीद से जुड़ा हुआ है। जिसमें समय पर उपयोग न होने की वजह से दवाईयां एक्सपायर हो गई थीं। मैंने इस मामले की विभागीय जांच और दोषी कर्मचारियों से नियमानुसार धनराशि की वसूली किए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि- दूसरा मामला भीमताल में करीब 15-16 साल पहले हुए गूल निर्माण में हुए फर्जीवाड़ा का है। इसमें बिना गूल बनाए धनराशि हड़प ली गई। भीमताल प्रकरण में मैंने तीन इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।