Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 15, 2025

उत्तराखंड के सीएम धामी ने किया बड़ा फेरबदल, 22 आइएएस और एक आइपीएस के बदल डाले विभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी दूसरी पारी में बड़ा फेरबदल करते हुए आला अफसरों के विभागों में फेरबदल कर दिया। इनमें 22 आइएएस और एक पीसीएस के विभागों को बदल दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी दूसरी पारी में बड़ा फेरबदल करते हुए आला अफसरों के विभागों में फेरबदल कर दिया। इनमें 22 आइएएस और एक पीसीएस के विभागों को बदल दिया। इस नए बदलाव में मुख्यमंत्री सचिवालय को मजबूत करते हुए चार आइएएस अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है।
वरिष्ठ आइएएस राधा रतूड़ी पर मुख्यमंत्री ने विश्वास जताते हुए उन्हें अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और गृह तथा कारागार जैसे अहम दायित्व दिए हैं। आइपीएस अभिनव कुमार को मजबूत करते हुए विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, सूचना तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव मुख्यमंत्री समेत ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, श्रम, वित्त और अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का जिम्मा दिया गया है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन से अहम विभाग वापस लिए गए हैं। सचिव स्वास्थ्य डा पंकज कुमार पांडेय पर कुछ दिनों पूर्व हुए विवाद का असर नजर आया है। उनसे स्वास्थ्य विभाग वापस लिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यभार संभालते ही नौकरशाही में बड़े बदलाव के संकेत दिए थे। इसकी शुरुआत उन्होंने सचिवालय से की है। तबादला सूची में तकरीबन सभी वरिष्ठ अधिकारियों के पदभार बदले गए हैं। मुख्य सचिव एसएस संधु को मुख्य स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, उच्च शिक्षा और अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम एवं समाज कल्याण का दायित्व वापस लिया गया है। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से ग्राम्य विकास एवं कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी वापस लेते हुए अवस्थापना विकास आयुक्त एवं अध्यक्ष परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है।
अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन से वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन तथा अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी वापस लेते हुए ग्राम्य विकास, राजस्व, शहरी विकास, आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण तथा कृषि उत्पादन आयुक्त का जिम्मा दिया गया है। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से गृह एवं कारागार वापस लेते हुए वन, पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन का दायित्व सौंपा गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। प्रमुख सचिव एल फैनई से प्रमुख सचिव सैनिक कल्याण का पदभार वापस लेते हुए आयुक्त समाज कल्याण का पदभार दिया गया है।
सचिव मीनाक्षी सुंदरम से पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, दुग्ध एवं दुग्ध विकास, कृषि एवं कृषक कल्याण, खनन, विद्यालयी शिक्षा का पदभार वापस लिया गया है। सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली से शहरी विकास, आवास व मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण का पदभार वापस लेकर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, मंत्रिपरिषद, कृषि एवं कृषक कल्याण व उच्च शिक्षा का पदभार सौंपा गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
सचिव नितेश कुमार झा से तकनीकी शिक्षा का पदभार वापस लेकर ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव राधिका झा को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा का जिम्मा दिया गया है। सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी से कार्मिक एवं सतर्कता की जिम्मेदारी वापस लेते हुए सचिव परिवहन का पदभार दिया गया है। सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण निर्माण वापस लेकर उन्हें ग्राम्य विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले और आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव सौजन्या को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव हरि चंद्र सेमवाल को आबकारी एवं आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। सचिव चंद्रेश यादव से आयुष एवं आयुष शिक्षा व श्रम वापस लेकर पुनर्गठन तथा संस्कृत शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव विजय कुमार यादव से वन एवं पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन का जिम्मा वापस लिया गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे। प्रभारी सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी से उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण का जिम्मा वापस लेकर सैनिक कल्याण तथा राजस्व का जिम्मा सौंपा गया है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *