उत्तराखंड के सीएम धामी ने रामनवमी की प्रदेशवासियों को दी बधाई, किया कन्या पूजन, दून के शहनशाही में लगा मेला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चैत्र नवरात्रि की नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में विधि-विधान से कन्या-पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विश्व के कल्याण एवं शांति के लिए ‘सर्वे भवंतु सुखिन:’ की भावना से नौ दुर्गा की प्रतीक नौ कन्याओं को भोजन कराया। मुख्यमंत्री ने आदि शक्ति भगवती के उपासना पर्व नवरात्रि की भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
शहनशाही आश्रम में लगा मेला
देहरादून के शहनशाही आश्रम में हर साल रामनवमी के दिन मेला लगता है। ये मेला दो दिन चलता है। हालांकि अब मेले में पहले जैसी रौनक नहीं रही। कभी इस मेले में मसूरी के लोग भी पैदल मार्ग से पहुंचते थे। वहीं, राजपुर बाजार से शहनशाही जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे दोनों तरफ सामान बेचने वाले बैठे रहते थे। दून में मेले का आयोजन शिवरात्रि से शुरू होता है। शिवरात्रि के दिन टपकेश्वर महादेव में मेला लगता है। ये मेला भी कई दिनों तक चलता है। इसके बाद होली के पांचवे दिन से दरबार साहिब की ओर से झंडे का आरोहरण होता है। इसके साथ ही करीब एक माह तक झंडे का मेला लगता है। फिर रामनवमी को जब शहनशाही आश्रम में मेला लगता है तो झंडे के मेले से ही कई दुकानदार इस मेले की तरफ रुख कर लेते हैं। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के चलते पिछले दो साल तक यहां मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार दुकानदारों के साथ ही श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।
सीएम ने किया नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, भागवत कथा में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को भूपतवाला हरिद्वार में नकलंक धाम के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया एवं श्रीमद् भागवत कथा में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह धाम सेवा के धाम से जाना जाएगा। उन्होंने प्रदेश वासियों एवं कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न राज्यों से आये लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रामनवमी के मौके पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है, यह शुभ संयोग और सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कथा सुनने का अवसर सौभाग्यशाली लोगों को ही मिलता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि है। मई में उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा शुरू होगी। चारधाम यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आयेंगे। राज्य सरकार सुरक्षित चार धाम यात्रा को लेकर संकल्पवध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि चार धाम यात्रा में आने वाले हर एक यात्री को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए उच्च स्तरीय बैठक की जा चुकी है। देवभूमि उत्तराखंड “अतिथि देवो भवः” के ध्येय वाक्य को अपनाकर सुरक्षित चार धाम यात्रा के लिए तैयार है, इसके लिए सभी व्यवस्था कर दी गई है।
कार्यक्रम में आयोजनकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, नकलंक धाम के संस्थापक स्वामी राजेंद्र दास, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडे, एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत, संतगण एवं श्रद्धालु मौजूद थे।
पर्यावरण प्रेमी शंकर ने की सीएम से भेंट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास में पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहे युवा पर्यावरण प्रेमी शंकर सिंह ने भेंट की। पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन एवं वनों को आग से बचाने का संदेश जनजन तक पहुंचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी शंकर सिंह बिष्ट पदयात्रा पर हैं। उन्होंने बताया कि वे चौखुटिया, गैरसैंण, देहरादून होकर राष्ट्रपति भवन दिल्ली तक जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे दो साल से जल संरक्षण की मुहिम चलाए हुए हैं व जल संरक्षण की दिशा में भी कार्य कर रहे हैं। उनके साथ प्रमोद बिष्ट भी पदयात्रा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शंकर सिंह बिष्ट के प्रयासों की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है। वह इस दिशा में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगी। उनकी यह यात्रा जन जागरूकता उत्पन्न करने मे कारगर साबित होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।