उत्तराखंड कैबिनेट का फैसलाः अखाड़ा परिषद से वार्ता करने के बाद जारी होगी महाकुंभ की एसओपी

उत्तराखंड में मंगलवार को त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में हरिद्वार कुंभ मेला 2021 के संबंध में एसओपी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई। उच्च न्यायालय के आदेश को लेकर चर्चा बाद यह निर्णय किया गया कि इस संबध में मुख्यमंत्री आखाड़ा परिषद के वार्ता करेंगे। इसके बाद ही एसओपी जारी करने के लिए अंतिम निर्णय लेने को वह अधिकृत होंगे। संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कैबिनेट की बैठक के निर्णय की जानकारी दी।
कैबिनेट में लिए गए अन्य फैसले
– स्वच्छ भारत मिशन में जिला स्तर पर बनाई गई जिलाधिकारियों के अधीन जिला स्तरीय समिति, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के पुनर्गठन के संबंध में, सदस्य के संबंध में, निर्णय किया गया कि अब सांसद या भारत सरकार के मंत्री के नामित सदस्य और विधायक या मंत्री के नामित सदस्य भी सदस्य बन सकेंगे।
– जल जीवन मिशन के ढांचे को स्वीकृत करते हुए 97 पदों पर बनी सहमति।
– उत्तराखंड अग्निशमन आपात सेवा अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी सेवा नियमावली, 2021 प्रख्यापन के संबंध में अगली कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा।
– उत्तराखंड पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक सेवा नियमावली 2021 प्रख्यापन के अंतर्गत प्रमोशन के संबंध में नियमावली प्रख्यापित की गई।
-चतुर्थ विधानसभा के वर्ष 2021 का प्रथम सत्र आहूत किए जाने संबंध में तय किया गया कि बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 1 मार्च से 10 मार्च तक होगा। 4 मार्च को बजट रखा जाएगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।