अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं की परेशानी को लेकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री महाराज ने अब राजनाथ सिंह को भेजा पत्र

कोटद्वार में चल रहे अग्निवीर भर्ती में प्रदेश के युवाओं को हो रही व्यावहारिक कठिनाइयों और निर्धारित मानकों की अनदेखी को देखते हुए प्रदेश के पर्यटन, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, लोक निर्माण, सिंचाई, जलागम धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया को पूर्व में निर्धारित मानकों के अनुसार संचालित करने का अनुरोध किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने रक्षा मंत्री एवं रक्षा राज्य मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि भारत सरकार की “अग्निवीर भर्ती योजना” के तहत कोटद्वार में 19 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक बीआरओ लैन्सडौन के की ओर से अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है। इस दौरान उन्हें युवाओं की ओर से भेजी गई कुछ वीडियो क्लिपिंग से पता चला है कि भर्ती के दौरान राज्य के 300 युवाओं को एक साथ दौड़ाया जा रहा है और उसमें से भी मात्र 8 या 10 युवाओं को ही चुना जा रहा है। वहीं, पहलेऔसतन 300 में से 60 का चयन किया जाता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होने पत्र के माध्यम से रक्षा मंत्री को बताया कि भर्ती होने वाले युवाओं का कहना है कि भर्ती के दौरान मानकों की अनदेखी की जा रही है। बताया गया कि दौड़ का समय 1600 मीटर के लिये 5:40 सेकेंड निर्धारित हैं, लेकिन सिर्फ पांच मिनट में ही दौड़ को समाप्त कर दी जा रही है। उतराखंड के जवानों के लिए 163 सेन्टीमीटर लम्बाई है, जो कि स्वर्गीय पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने उतराखंड के लिए करवाई थी। अब अग्निवीर में युवाओं की हाइट के मानक 170 सेन्टीमीटर कर दिए गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में हो रही विसंगतियों से उत्तराखंड के युवा निराश हो रहे हैं। उन्हें भारत सरकार की अग्निवीर भर्ती योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए इन तमाम तथ्यों के दृष्टिगत भर्ती प्रक्रिया को पूर्व में निर्धारित मानकों की भांति ही संचालित किया जाए।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।