28 अक्टूबर को होगी उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, कई कर्मचारी संगठनों को है ये उम्मीद
इस बार उत्तराखंड में मंत्रिमंडल की बैठक 28 अक्टूबर को देहरादून स्थित सचिवालय में प्रस्तावित है। कैबिनेट की बैठक से कर्मचारी संगठनों को भी बड़ी उम्मीद है।
उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने तो 18 सूत्रीय मांगों को लेकर 26 अक्टूबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी हुई है। हड़ताल को लेकर कर्माचारियों को जागरूक करने के लिए समिति के नेता इन दिनों दो घंटे का कार्यबहिष्कार करके विभागवार गेट मीटिंग कर रहे हैं। समिति विभिन्न कर्मचारी संगठनों और घटक संघों का साझा मंच है। मंच की मांगों में एसीपी, कैशलैस चिकित्सा, प्रमोशन आदि की मांग है।
उधर, बिजलीकर्मियों ने भी छह अक्टूबर से हड़ताल की चेतावनी दी थी। एक दिन पहले सीएम से वार्ता के बाद उनका आंदोलन स्थगित हो गया था। इस बार की कैबिनेट की बैठक में उन्हें भी मांगों से संबंधित फैसले की उम्मीद है। इस संदर्भ में विभागीय प्रबंध निदेशक की ओर से कैबिनेट की बैठक के लिए प्रस्ताव ऊर्जा सचिव को पहले ही भेज दिया गया था। बिजली कर्मचारी पुरानी एसीपी व्यवस्था, पुरानी पेंशन बहाली, संविदा कर्मियों के नियमितीकण जैसी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।
इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी कैबिनेट की बैठक से उम्मीद है। इसके अलावा कैबिनेट में दीपावली बोनस, पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे, दून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के छात्रों के लिए फिर से बांड व्यवस्था शुरू कराने, भू कानून आदि मामले रखे जा सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।