उत्तराखंड कैबिनेट बैठकः 56900 करोड़ के बजट को मंजूरी, पांच नगर पंचायत और एक नगर पालिका का होगा गठन
उत्तराखंड कैबिनेट की बुधवार शाम को सचिवालय में हुई बैठक में 56,900 करोड़ के बजट के साथ ही पांच नई नगर पचायतों और एक नगर पालिका के गठन को मंजूरी दी गई।

उत्तराखंड कैबिनेट की बुधवार शाम को सचिवालय में हुई बैठक में 56,900 करोड़ के बजट के साथ ही पांच नई नगर पचायतों और एक नगर पालिका के गठन को मंजूरी दी गई। कैबिनेट के सामने कुल 24 मामले आए। सभी पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी। बैठक में चमोली आपदा में मृत लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
कैबिनेट के अन्य फैसले
-सातवें वेतन आयोग के अनुसार उत्तराखंड वन विकास निगम को आवास भत्ता देने को मंजूरी।
-ऊर्जा निगमों के एमडी, निदेशक का इंदु कुमार पांडेय की रिपोर्ट के अनुसार होगा चयन।
-वन टाइम सेटलमेंट को लेकर निर्णय। यदि एक बार सेटलमेंट होगा, उसके बाद यदि कोई बदलाब सेटेलाइट तस्वीर में हुआ तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
-हरकी पैड़ी से चंडी देवी रोप वे के लिए 149 करोड़ की मंजूरी।
-आपदा से जुड़े वाद को पीडब्लूडी को हस्तांतरित करने की मंजूरी।
-बजट सत्र के लिए राज्यपाल का अभिभाषण के लिए सीएम को अधिकृत किया गया।
-अग्निशमन आपातकालीन सेवा कर्मचारी/ अधिकारी नियमावली मंजूरी।
-कैबिनेट ने कुल 5 नगर पंचायतें और एक नगर पालिका बनाने की मंजूरी दी।
-उत्तराखंड में विद्युत में घरेलू , वाणिज्य, एलटी निजी नलकूप के उपभोगताओं को विलंब शुल्क में कैबिनेट ने दी माफ करने की मंजूरी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।