उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण पर मुहर, विधानसभा सत्र शुरू
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में आज सोमवार 13 मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू हो गया। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। वहीं, इससे पहले धामी मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य आंदोनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का प्रस्ताव आया। इस पर मुहर लग गई। राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का वर्ष 2011 से लाभ नहीं मिल पा रहा था। पूर्व में इस विधेयक को मंजूरी के लिए राजभवन भेजा गया था, लेकिन राजभवन की ओर से कुछ आपत्ति के बाद इसे वापस लौटा दिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैबिनेट के फैसले
सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी
विधायक निधि बढ़ाकर 5 करोड़ की
राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीस आरक्षण (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्यपाल अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से प्रारंभ हो गया है। राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच समेत अन्य मांगों पर प्रदर्शन और नारेबाजी की। विधायक वेल पर पहुंच गए। राज्यपाल ने विपक्ष के हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ा।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




