उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में मुकुल सिलस्वान और इंटरमीडिएट में दिया राजपूत ने किया टॉप
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर का बोर्ड परीक्षाफल सोमवार शाम जारी हो गया है। हाईस्कूल परीक्षा में इस बार टिहरी गढ़वाल जिले के मुकुल सिलस्वान ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है।
बोर्ड सभागार से सोमवार शाम चार बजे शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत रिजल्ट जारी किया। इस साल उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। दोनों परीक्षाओं के लिए 1333 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में हाईस्कूल के 1,29,778 जबकि इंटरमीडिएट में 1,13,164 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार मूल्यांकन 15 दिन चला। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल से नौ मई तक हुआ। परीक्षा परिणाम जारी होने के दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, परिषद की सचिव नीता तिवारी आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।