उत्तराखंड भाजपा का दावाः राज्य को पीएम दे गये सौगात, भाजपा ही कर सकती है विकास
उत्तराखंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उतराखंड को एक बार फिर 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है। यह निश्चित है कि राज्य इससे विकास की और तेज रफ्तार पकड़ेगा।

कौशिक ने कहा कि बद्रीनाथ मार्ग पर लामबगड़, सिरोबगड़ सैकड़ो वर्षो पुरानी है। प्रधानमंत्री ने इस समस्या को गंभीरता से लिया। अब यह मार्ग आरामदाई हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले ही एक लाख करोड़ की योजनाएं संचालित हैं और निश्चित रूप से अगले 10 साल राज्य के विकास में अहम होंगे।
उन्होंने कहा कि दून रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का विकास डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है। ऐसे दल जो देश में बिखर रहे हैं वह उत्तराखंड का विकास नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 10 साल में उतराखंड विकास के नए शिखर छुएगा। राज्य पर्यटन, तीर्थाटन और जड़ी बूटी के क्षेत्र में तरक्की करेगा।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।