उत्तराखंड बीजेपी का पूर्व सीएम हरीश रावत पर हमला, चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस दे सकती हैं बानप्रस्थ
उत्तराखंड में भाजपा ने हरीश रावत के योगी को लेकर दिये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उत्तराखंड में कुटिया की जरुरत योगी को नहीं, बल्कि खुद वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत को होगी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सीएम योगी को हारने पर उत्तराखंड में कुटिया के लिए जमीन देने की बात का जबाब देते हुए कहा कि योगी जी तो संत सन्यासी हैं। सब कुछ त्याग कर सामाजिक कार्यों में लगे हैं। उनका आवास तो हर जगह कुटिया ही है। वह हर तरह से भौतिक सुखो से दूर होकर मानव मात्र की सेवा में जुटे हैं।
उन्होंने कहा कि हरीश रावत को स्वयं की चिंता करनी चाहिए। उनकी बची कूची राजनैतिक जमीन भी इस चुनाव में हाथ से जाने वाली है। वहीं फर्जी विडियो प्रकरण पर एफआइआर का स्वागत करते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस को भी संवैधानिक कार्यप्रणाली को बदनाम करने की मुहिम बंद करनी चाहिए।
मनवीर चौहान ने तंज कसते हुए कहा हरीश रावत को अनेकों विधानसभा व लोकसभा चुनावों में जनता नकार चुकी है। सीएम योगी के साथ यूपी और उत्तराखंड समेत देश की जनता का असीम प्यार और बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद है, लेकिन रावत जी परेशान हैं। जनादेश ईवीएम में बंद हो गया है। वह जानते हैं कि चुनाव में हार के भाजपा को उत्तराखंड से भगाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए चौहान ने कहा कि पहले चुनाव लड़ने से भागना। फिर तय विधानसभा सीट से भागना। हमेशा अपने वादों से भागना तो हरदा की आदत है। लिहाजा उत्तराखंड की जनता ने उन्हे इस चुनाव में सबक सिखा दिया है ।
सैनिको, बुजुर्गों और कर्मियों के विवेक पर सवाल उठा रही कांग्रेस
भाजपा ने कांग्रेस पर सैनिको, बुजुर्गो और कर्मियों के विवेक पर सवलिया निशान लगाने का आरोप लगाया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के पुनर्मतदान की मांग को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे वीडियो क्लीपिंग को आधार बनाकर पोस्टल वैलेट मतों को अवैध बताने पर जुटी है, लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस डरी हुई है। उन्होंने कहा कि जिस वीडियो की चर्चा चल रही है, पुलिस निर्वाचन आयोग के निर्देश पर
उसकी जांच कर रही है। उसकी सच्चाई सामने आने के बजाय कांग्रेस अब पोस्टल वैलेट वोटिंग दोबारा कराने का कुतर्क सामने रख रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह गैर जरूरी मांग ईवीएम से लेकर शुरू हुई और अब ईवीएम पर अटक गयी। जब तक कोई बात प्रमाणित नहीं हुई, तब तक उसको लेकर आरोप प्रत्यारोप और नकरात्मक वातावरण का सृजन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की हताशा और सैनिको तथा बुजुर्गो के अपमान की कृत्य को देख रही है। निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गो की सहूलियत के लिए उन्हें पोस्टल वैलेट मतदान की व्यवस्था दी तो सैनिको और चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को यह व्यवस्था शुरू से ही रही है। कांग्रेस को धैर्य और सब्र का इंतजार कर किसी के अपमान से बचने की जरुरत है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।