उत्तराखंड भाजपा का दावा, मोदी सरकार में महंगाई दर सबसे कम रिकॉर्ड, प्रदेश प्रवक्ता जोशी का कांग्रेस पर हमला

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस को महंगाई पर प्रलाप से पहले अपने कार्यकाल की ओर ध्यान देने की जरुरत है। साथ ही कहा कि आंकड़े पुख्ता करते हैं कि 25 साल में महंगाई दर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में सबसे कम है। भगत ने कहा कि कोविड के चलते पूरे विश्व की अर्थ व्यव्स्था चरमरा गई, लेकिन नरेन्द्र मोदी के बेहतर प्रबंधन के चलते हमारे देश में आम लोगों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।
भगत ने कहा कि कोविड के कारण विश्व की अर्थ व्यवस्था के डगमगाने व उत्पादन में कमी की वजह से बाजार में कीमतों में उछाल आया है। जो आज विश्व्यापी समस्या है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व ने देश की अर्थव्यवस्था को नियंत्रित रखा है। भगत ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने अदभुत एवं पारदर्शी बजट प्रस्तुत किया है। इससे हरेक सेक्टर में देश नए आयामो को छुएगा। पेश किए गए बजट से नए वित्तीय वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी व महँगाई दर भी घटेगी ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भगत कहा कि पेट्रोल और डीजल में जो सेस लगाया गया है, उसमें अन्नदाताओं के सहूलियत व उनके संसाधनों को बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम है। इसका आम आदमी पर कोई फर्क नहीं पडने वाला है, लेकिन कांग्रेस को किसानों की बेहतरी से भी कोई लेना देना नहीं है। उन्होने आंकड़ो का हवाला देते हुये कहा कि पिछ्ले 25 साल की अपेक्षा मोदी सरकार में ग्रोथ रेट सबसे अधिक और महंगाई सबसे कम रही है।
2014 में मोदी सरकार आने के बाद 2018-19 में जीडीपी 7.3 और महंगाई दर 4.6 प्रतिशत रही है जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 5 साल में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ सबसे अधिक रही है। भगत ने कहा कि मोदी सरकार की तुलना मनमोहन सरकार की जीडीपी से की जानी चाहिए। 2009 से 2014 के बीच अर्थ व्यव्स्था औसतन 6.7 की दर से बढ़ रही थी, जबकि नरेन्द्र मोदी की सरकार में अर्थ व्यवस्था 7.5 की दर से बढ़ी है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल प्रबन्धन के कारण विदेशी कम्पनिया भी यहा निवेश के लिये उत्साहित है और आज भारत निवेश के लिये विश्व का सबसे पसन्दीदा स्थल बनता जा रहा है।
विकास को संजीवनी दी केंद्र और प्रदेश सरकार ने
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड की त्रिवेंन्द्र रावत की सरकार ने प्रदेश के सीमांत जनपदों को विकास रूपी संजीवनी प्रदान की है। इससे निश्चित रूप से प्रदेश के जीवन स्तर में बदलाव आएगा। जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि टनकपुर से लिपुलेख मार्ग पर भारत सरकार द्वारा निर्माण कार्य जारी। जिसमें पिथौरागढ़ से टनकपुर तक आधा कार्य हो चुका है. जो यातायात के लिए भी खोल दिए गए हैं। शेष कार्य के पिथौरागढ़ से लिपुलेख मार्च में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद हैं।
जोशी ने वर्षों से लंबित इस कार्य को करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद दिया। कहा कि नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के चारों धामों को जोड़ने के लिए आलवेदर परियोजना व कई सड़कों को भारत माला परियोजना से जोड़ने के लिए हजारों करोड़ रुपये उत्तराखंड को दिए हैं। इससे आज उत्तराखंड की तस्वीर बदल रही है।
सुरेश जोशी ने कहा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टनकपुर से कोटद्वार जनशताब्दी ट्रेनों को संचालित किया जा रहा है, जिससे पूर्णागिरि को मां वैष्णो देवी जी के समान तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। लोहाघाट और पिथौरागढ़ में 1-1 किलोमीटर की झील बनाई जा रही है, जो कश्मीर की तर्ज पर पर्यटकों को सुकून देगी। भारत सरकार गांव का पलायन गुणवत्ता के आधार पर रोकने का प्रयास कर रही है। इसके लिए 95 ब्लॉकों में केंद्रीय विद्यालय खोलने कई वर्षों से लंबित एनआईटी के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने 976 करोड़ आवंटित किए हैं। 3 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हरिद्वार, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर में किया गया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अटल आयुष्मान योजना को हर व्यक्ति के लिए प्रभावी बनाया है। शिक्षा के क्षेत्र में 5400 रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 2600 रोजगार सृजन की है। वहीं उच्च शिक्षा में 10000 रोजगार हमने उत्पन्न किए। आज प्रदेश में जनता के अनुरूप त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व चहुमुखी विकास हो रहा है। इससे कांग्रेस बौखलाहट में है।
जोशी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के 2012 से 2017 और भाजपा के कार्यकाल के बजट देखा जाए तो उसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगभग 25% की बढ़ोतरी की है। उन्होंने हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरीश रावत को उनके मुख्यमंत्रित्व काल व केंद्र में जल संसाधन मंत्री के समय पिथौरागढ़ धारचूला के लिए उन्होने क्या-क्या कार्य किया, इसका उन्हें जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस घर-घर जाने की बात कर लोगों को जोड़ने की बात करी है। उसका अपना घर उनका तीन भागों में बंटा है। इनमे एक इंदिरा हृदयेश का घर, एक प्रीतम सिंह का घर और एक खुद हरीश रावत का घर है। उन्होंने हरीश रावत को विकास के मुद्दे पर बहस की चुनोती देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से किये सभी वादे पूरे किए हैं। भाजपा विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाने वाली है।





