उत्तराखंड विधानसभाः सात विधेयक पारित, सदन अनिश्चितकाल को स्थगित, हरीश रावत बोले-कांग्रेस इलेवन ने ध्वस्त किया बीजेपी को


उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन अनुपूरक बजट सहित सात विधेयक पारित किए गए। इसके बाद सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सत्ता का कामकाज बेहतर रहा। विपक्ष की कोशिश नाकाम रही। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा की पिच में कांग्रेस इलेवन ने भाजपा इलेवन को ध्वस्त कर दिया।
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज चौथा और अंतिम दिन था। आज असरकारी दिवस हुआ, जिसमें प्रश्नकाल नहीं हुआ। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पहले ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हरिद्वार में बालिका हत्यकांड के मुद्दे को उठाया। सरकार की ओर से सदन में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया, हरिद्वार घटना पर डीआइजी गढ़वाल के नेतृत्व में टीम का गठन अतिरिक्त रूप से किया जाएगा और अभियुक्त को फांसी की सजा तक पहुंचाया जाएगा। मामला फास्ट ट्रेक में चलेगा। डीआइजी की टीम केवल जांच नहीं करेगी, बल्कि अभियोजन के दौरान उसकी मॉनिटरिंग भी करेगी।
विपक्ष के रुख से हरीश रावत गदगद
वहीं, हरीश रावत सत्र में विपक्ष के आक्रमक रुख से गदगद नजर आए। अपने मन की इस खुशी को जाहिर करने में उन्होंने देरी नहीं लगाई। उन्होंने इसे विपक्ष की जीत बताया। सोशल मीडिया में उन्होंने पोस्ट डाली जो इस प्रकार है-
शाबाश, बहुत शानदार तरीके से सीमित समय में हमारे कांग्रेस इलेविन ने विधानसभा की पिच पर बीजेपी इलेविन को ध्वस्त कर दिया। थोड़ा सा कर्मकार बोर्ड में बॉल जरा सीधी डालते तो त्रिवेंद्र सरकार के बैट्समैन सहित विकट भी हिट होते। बहरहाल जनता के मुद्दे शानदार ढंग से उठे। उसके लिये मैं बधाई देता हूं और भाजपा वाले अब भगवान से प्रार्थना कर रहे होंगे कि अच्छा हुआ कि कहीं 22 आ जाते तो हमारा क्या होता। ग्यारह ही इतने भारी पड़ रहे हैं।
कल भी दो घंटे मौन व्रत रखेंगे हरीश रावत
हरीश रावत ने हरिद्वार की घटना पर दुख जताते हुए कल दो घंटे का उपवास रखने की जानकारी दी। आज भी हरीश रावत ने अपने आवास के बाहर एक घंटे मौन व्रत रखा था। आज उन्होंने क्रिसमस और नए साल के कार्यक्रम बैन होने के कारण होटल व्यवसायियों के प्रति सहानुभूति जताते हुए मौन व्रत रखा था।
सोशल मीडिया में उन्होंने पोस्ट डाली कि- कल क्रिसमस है। मानवता का महानतम दिवस। ईशु का जन्मदिन स्नेह और प्यार, सहिष्णुता का दिन, सहिष्णुता की सौगातों का दिन। हरिद्वार की घटना ने हमारी एक बेटी निर्भया के साथ वैश्विक बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या हुई है। मन बहुत व्यथित है। ईशु से प्यार और इंसानियत के प्रतीक ईशु से क्षमा चाहने के लिये मैं कल, दिनांक-25 दिसंबर, 2020 को दोपहर 12 से 2 बजे तक अपने देहरादून स्थित आवास पर 2 घंटे के मौन साधना पर बैठूंगा। ताकि जो समाज में इस तरीके की विकृतियां आ रही हैं, मैं ईशु से प्रार्थना करूंगा कि लोगों को सही रास्ता दिखाएं। और ईशु से प्रार्थना करूंगा अपने मौन साधना के दौरान कि भटके हुये लोग रास्ते पर आयें, ये आप ही कर सकते हो।