Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 15, 2025

उत्तराखंडः आंगनवाड़ी स्वयंसेविकाओं ने किया सचिवालय कूच, सीएम ने की आंगनवाड़ी और आशाओं को एक हजार रुपये की सम्मान राशि की घोषणा

उत्तराखंड में सीटू से संबद्ध आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सेविका कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में आज आंगनबाड़ी कायकत्रियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया।

उत्तराखंड में सीटू से संबद्ध आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सेविका कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में आज आंगनबाड़ी कायकत्रियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिछले काफी समय से मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। उधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आंगनवाड़ी और आशाओं को एक एक हजार रुपये की सम्मान राशि देने की घोषणा की।

रक्षाबंधन पर आंगनवाड़ी और आशाओं को सीएम ने की एक-एक हजार रुपये की सम्मान राशि की घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रत्येक आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों को एक-एक हजार रूपये की अतिरिक्त सम्मान राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्रि बहनों को ये एक छोटा सा उपहार है। आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्रि बहनों का राज्य के विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विशेष रूप से कोविड से लड़ाई में उनकी बहुत बङी भूमिका रही है। राज्य सरकार इनके कार्यों का सम्मान करती है।

सचिवालय में किया जोरदार प्रदर्शन
आज राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय से दोपहर 12 बजे वे आंगनवाड़ी कायकत्रियों का सचिवालय के लिए कूच आरंभ हुआ। उनका कहना है कि उत्तराखंड राज्य की हजारो आंगनवाडी कार्यकत्री व हेल्पर अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय से संघर्षरत हैं। अपनी मांगों को लेकर कई बार शासन और प्रशासन को पत्र भेजे जा चुके हैं। इसके बावजूद मांगों को हल करने के लिए कोई भी पहल नहीं की गई है। इससे राज्य की आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर की सरकार के प्रति नाराजगी है। जुलूस राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय से गांधी पार्क होता हुआ सचिवालय गेट पर पहुंचा जहां सभा भी की गई। इसके बाद सचिवालय में सचिव बाल विकास के ना होने पर उनके स्थान पर संयुक्त सचिव लक्ष्मण सिंह वार्ता के लिए आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे और मांग पत्र लिया।

प्रदर्शन में ये रहे शामिल
प्रदर्शनकारियों में सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, यूनियन की प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष जानकी चौहान, महामंत्री चित्र कला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी पंत, जिला अध्यक्ष ज्योतिका पांडे, जिला महामंत्री रजनी गुलेरिया, उर्मिला देवी, आशा रावत, आशा नेगी, रेखा रावत, ज्योतिबाला, उमा देवी, शर्मिला, सुनीता, शहनाज, सपना थापली, रचना, शोभा, गीता थापा, किरन, उषा भंडारी, गीता पाल, मीनू , विष्णु राणा, सुनीता रावत, मनीषा, किरण नेगी, निर्मला कठैत, ललिता मुन्नी देवी, कुशमा, पूनम, राखी, कमलेश, नीलम, सीमा सिंह, रेणु, योगिता थापा, जाहिदा, खुशनसीब, गुलनाज, बेबिपाल, बबली आदि प्रदर्शन में शामिल थीं।

ये हैं प्रमुख मांगे
-आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए। कार्यकत्री को ग्रेड -3 व हेल्पर को ग्रेड – 4 का दर्जा दिया जाये।
-एक हजार रुपये की घोषणा नहीं, जब तक राज्य कर्मचारी घोषित न हो वर्कर्स को 21000 और हेल्पर को 18000 रुपये मानदेय दिया जाये।
-मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को समान काम का समान वेतन दिया जाये।
-सहायिका को कार्यकत्री के रूप में 100 फीसदी पदोन्नति दी जाये, पदोन्नति में पंजाब की भांति आयु सीमा समाप्त की जाये।
-महाराष्ट्र राज्य की तरह ग्रेच्युटी और ईएसआई सुविधा लागु की जाए।
-आंगनबाड़ी केन्द्रों में 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए प्री-प्राइमरी शिक्षा लागू किया जाए। हरियाणा की तर्ज पर LKG, UKG बंद की जाए। कार्यकत्री / सेविकाओ को सरकारी बैठकों, ट्रेनिंग में आने जाने का खर्च एवम मोबाईल एप की ट्रेनिंग का पूर्ण टीए, डीए का भुगतान किया जाए।

-पोषण अभियान का 500 रुपये वर्कर्स को और 250 रुपये हेल्परों का प्रोत्साहन राशी दी जाए। सभी वर्करो और सभी हेल्परों को बकाया समेत तुरंत भुगतान किया जाए। केन्द्रों के भवन के रुके हुये किराये का भुगतान तत्काल किया जाए।
-हरियाणा की भांति सर्दियों का अवकाश 25 दिसम्बर से 10 जनवरी तक व ग्रीष्मकालीन अवकाश 10 जून से 25 जून तक करने का शासनादेश जारी किया जाए।
-आंगनवाडी कार्यकत्रियों की बेटियों को नंदा देवी गोरा देवी कन्या विद्याधन योजना का लाभ दिया जाए।
-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व साहिकाओं का माह दिसम्बर 2017 राज्य सरकार का अंश व नवम्बर एवं दिसम्बर 2019 का धरने के दौरान का कटा हुआ मानदेय का भुगतान किया जाए।
-पोषण ट्रेकर एप्प से आंगनवाड़ी कार्यकत्री व लाभार्थियों का डाटा लीक हो रहा है। इस एप्प को बंद किया जाए। -आंगनवाडी केन्द्रों में सेनेटरी नैपकिन का वितरण नि:शुल्क किया जाये। मानदेय प्रति माह दिया जाए। पासबुक में मानदेय के साथ माह भी अंकित किया जाए। बीएलओ की धनराशी 6000 से बढ़ा कर 12000 रुपये की जाए।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page