Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 24, 2024

उत्तराखंडः बारिश की वजह से विभिन्न हादसों में दो दिन में 11 मौत, 225 सड़कें बंद, छह जिलों में ओरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश ने कहर बरपा रखा है। पर्वतीय जिलों में भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही हैं। अब तक करीब 225 सड़कें बंद हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं, पूरे उत्तराखंड में पिछले दो दिन में बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी ली और जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। वर्षा जनित विभिन्न घटनाओं में एक व्यक्ति लापता है और करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, आज गुरुवार 10 अगस्त से 14 अगस्त तक राज्य के छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज जारी किया गया है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

घर में घुसा पानी, बच्ची की मौत
देहरादून के डोईवाला माजरी ग्रांट रेशम माजरी वार्ड नंबर 10 हाईवे पर घर में नारे का पानी घुसने से बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि देर रात भारी बारिश के बाद आनंद कोली के घर के पास में खेत और नाले में पानी भर आया। अधिक बारिश से भारी पानी सैलाब बनकर उनके घर की ओर पहुंच गया। पानी घर की दीवार तोड़कर पानी अंदर घुस गया। इस दौरान आनंद घर में प्रेस कर रहे थे और उनकी दो बेटियां आकांक्षा (12) और दृष्टि (8) सो रहे थी।
घर में उनकी मां विधाता देवी भी मौजूद थी। पानी का सैलाब जैसे ही अंदर घुसा, घर के कमरे डूब गए। सामान इधर-उधर बहने लगा। घर में सो रही बच्ची भी डूबने लगी। आनंद ने किसी तरह दृष्टि को तो बचा लिया, लेकिन पानी में आकांक्षा का कहीं पता नहीं चला। कुछ देर बाद जब वह मिली तो बेहोश हो चुकी थी। मौके पर परिजन तत्काल उसे हिमालय अस्पताल लेकर गए। जहां आंकाक्षा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दीवार के मलबे में दबे दो साधु, एक की मौत
ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला चौरासी कुटिया के पास गुरुवार की सुबह साढ़े छह बजे एक दीवार गिर गई।मलबे में दो साधु दब गए। आनन-फानन आसपास के लोगों ने एक साधु को निकाल लिया। वहीं, कुछ देर बाद एसडीआरएफ ने दूसरे साधु का शव बरामद कर लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बदरीनाथ हाईवे का हिस्सा टूटा, कोटद्वार में सड़कें छलनी
बुधवार शाम बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ नाले के उफान पर आने से हाईवे का करीब 10 मीटर हिस्सा तबाह हो गया। पौड़ी जिले के कोटद्वार और दुगड्डा क्षेत्र में मंगलवार रात को हुई अतिवृष्टि ने जमकर कहर बरपाया। कई घरों को नुकसान हुआ है। वहीं, कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे 15 किमी के हिस्से में 12 से अधिक स्थानों पर तबाह हो गया है। जिससे शहर का शेष गढ़वाल से संपर्क कट गया है। जरूरी काम से आने वाले लोगों को चट्टान पर चढ़कर पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश में 225 सड़कें अभी भी बंद
प्रदेश में आ रही आपदाओं के बीच बुधवार तक 225 सड़कें बंद हैं। इनमें दो नेशनल हाईवे, 13 स्टेट हाईवे, आठ जिलों के बीच की मोटर रोड, चार बाह्य मोटर मार्ग, 89 गांवों की सड़कें शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित 109 ग्राम सड़कें भी बंद पड़ी हुई हैं। सरकार इन्हें खोलने का प्रयास कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पांच जिलों के स्कूलों में आज छुट्टी
मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट को देखते हुए बृहस्पतिवार 10 अगस्त को चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल और चमोली जिले के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। खराब मौसम को देखते हुए स्कूल बंद है और साथ ही लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हरिद्वार में जल भराव
हरिद्वार में रात से हो रही है वर्षा। शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सुबह काम पर निकलने वाले लोगों को इससे भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लगातार बारिश के चलते ढालवाला और खारा इलाकों में जलभराव हुआ। ऐसे में SDRF ने कल रात राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। लोगों को यहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। नैनीताल के हल्द्वानी, देहरादून के कई इलाकों के साथ ही उधमसिंह नगर में भी जलभराव की समस्या बनी हुई है।  (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

छह जिलों में ओरेंज अलर्ट
गुरुवार की सुबह से भी राज्य के कई जिलों में रुक रुक कर बारिश हो रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। ऐसे में इन जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मौसम का पूर्वानुमान
कल 11 अगस्त से 14 अगस्त तक इसी तरह का मौसम रहेगा। टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट है। वहीं, अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की संभवनाएं हैं। आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की आशंका बढ़ गई है। नदी नालों के किनारे और संवेदनशील स्थानों पर रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून का तापमान
गुरुवार 10 अगस्त की सुबह करीब पौने 11 बजे देहरादून का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। 11 अगस्त से 17 अगस्त तक किसी दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री, तो किसी दिन 27 और किसी दिन 29 डिग्री रह सकता है। न्यूनतम तापमान स्थिर रहने की संभावना है। इस दौरान 17 अगस्त तक देहरादून में हर दिन भारी बारिश के दौर जारी रहने की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page