Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 19, 2024

पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में यूसर्क ने आयोजित की भाषण प्रतियोगिता, ये विद्यार्थी रहे विजेता

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क), सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखंड की ओर से विश्व पृथ्वी दिवस-2023 के उपलक्ष्य मे आज आनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत वैज्ञानिक व्याख्यानों के साथ ही ‘हमारी पृथ्वीः मेरा क्षेत्र, मेरा योगदान’ विषय पर विद्यार्थियों की प्रादेशिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदों के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। (खबर जारी अगले पैरे में देखिए)

कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो. (डा.) अनीता रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत में प्राचीन समय से ही अपने पर्यावरण के पांचों तत्वों के संरक्षण की परम्परा रही है। हम पृथ्वी को मां के रूप में मानते है। हिमालयी देव भूमि में हमारे द्वारा किया गया प्रत्येक कार्य हमारे पर्यावरण को समर्पित रहता है। हम सभी को अपने आस-पास के पर्यावरण को बचाने का प्रण लेते हुये अपनी गौरवशाली ज्ञान-विज्ञान परम्परा को आगे बढ़ाना है। (खबर जारी अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि इस वर्ष की विश्व पृथ्वी दिवस की थीम इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट (Invest in our Planet) पर आगे बढ़ना होगा और सतत विकास की अवधारणा पर कार्य करना होगा। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, जल संरक्षण, मृदा संरक्षण विषयों पर गम्भीरता से चिन्तन के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यूसर्क द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को एक सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में आयोजित किये जा रहे है। (खबर जारी अगले पैरे में देखिए)

यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल ने अपने व्याख्यान में कहा कि भारतीय संस्कृति एवं परम्परायें पर्यावरण के विषय में प्राचीन काल से ही हम सभी के लिये प्रेरणादायी रही है। हम सभी को ऊर्जा संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास करने होगे। डा. भवतोष शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि भविष्य की समस्याओं से बचने के लिये हम सभी को जल संरक्षण हेतु सामाजिक सहभागिता के साथ प्रयास करने चाहिए। डॉ. मन्जू सुन्दरियाल ने कहा कि जैवविविधता के संरक्षण की आज बहुत आवश्यकता है। डॉ. राजेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि हमको प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करना चाहिये। (खबर जारी अगले पैरे में देखिए)

कार्यक्रम का संचालन यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. मन्जू सुन्दरियाल ने किया। कार्यक्रम में डॉ. भवतोष शर्मा, डॉ. राजेन्द्र सिंह राणा, ई. ओम जोशी, उमेश चन्द्र, ई. राजदीप जंग, शिवानी पोखरियाल, सहित राज्य के सभी जिलों से जुड़े शिक्षकों एवं विद्यार्थियों सहित कुल 150 से अधिक प्रतिभागियों की ओर से प्रतिभाग किया गया। (खबर जारी अगले पैरे में देखिए)

भाषण प्रतियोगिता का परिणाम
1.पहला स्थान- कु. प्रीती, कक्षा 10, रा.बा.इ.का. हल्द्वानी, नैनीताल
2.दूसरा स्थान- कु. खुशी रावत, कक्षा 10, रा.इ.का. कोटी चांदपुर, कर्णप्रयाग, चमोली
3.तीसरा स्थान- कु. महक चैहान, कक्षा 8, रा.इ.का. किनसुर, पौड़ी
4.चौथा स्थान- कु. पलक अधिकारी, कक्षा 12, रा.इ.का. बटुलिया, अल्मोड़ा
5.पांचवा स्थान- प्रिंस प्रसाद, कक्षा 12, अटल उत्कृष्ट रा.इ.का., गंगोलीहाट, पिथौरागढ़
6.प्रथम सांत्वना- कु. सपना भट्ट, कक्षा 12, रा.इ.का. काफलीगैर, बागेश्वर
7.द्वितीय सांत्वना- कु. खुशी राणा, कक्षा 9, अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. भटवाड़ी, उत्तरकाशी ने प्राप्त किया।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page