अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सुरक्षा में चूक, घर के ऊपर घुस आया विमान, फाइटर प्लेन ने भरी उड़ान
इजरायल-हमास जंग के बीच दुनिया भर में सुरक्षा एजेंसियां अपने राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क हैं। वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। विलमिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर के पास नागरिक विमानों के लिए नो फ्लाई जोन के बावजूद एक विमान अचानक घुस आया था। हालांकि इस पर नजर पड़ते ही अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के फाइटर प्लेन्स ने उड़ान भरी और उस विमान को सुरक्षित पास के हवाई-अड्डे पर उतारा गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पता चला है कि जब नागरिक विमान ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर के पास प्रतिबंधित जोन में तब घुसपैठ की, जिस समय बाइडेन अपने विलमिंगटन के घर पर मौजूद थे। यह घटना दोपहर दो बजे की है। फॉक्स न्यूज ने यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी के हवाले से ये दावा किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुग्लिल्मी ने कहा है कि नागरिक विमान शनिवार 28 अक्टूबर को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे के तुरंत बाद विलमिंगटन के उत्तर में प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया। उन्होंने कहा कि लड़ाकू विमान की मदद से नागरिक विमान को एहतियात के तौर पर रोका गया और उसे सुरक्षित रूप से पास के हवाई अड्डे पर उतारा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिपोर्ट्स की मानें तो नागरिक विमान के इस घुसपैठ को लेकर कोई खतरा अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर सीक्रेट सर्विस और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के एजेंटों ने इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फ़्लाइट पायलट से पूछताछ शुरू कर दी गई है और विमान किस मकसद से उड़ान भर रहा था, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। इसकी टाइमिंग और अन्य पैटर्न को भी देखा जा रहा है। इस बीच, फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट में गुग्लिल्मी के हवाले से बताया गया कि इस घटना से अमेरिकी राष्ट्रपति के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।