उपवा दिवाली मेले का समापन, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, विजेताओं को राज्यपाल ने किया पुरस्कृत

उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस लाइन में आयोजित तीन दिवसीय उपवा दिवाली मेले का भव्य समापन हो गया। मेले में जहां विभिन्न उत्पादों के स्टाल लगाए गए, वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। समापन समारोह के दौरान महामहिम राज्यपाल ले. जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने उपवा मैगजीन का अनावरण किया। साथ ही नीट, जेईई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के बच्चों को सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उपवा दिवाली मेले के दौरान आयोजित किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा पुलिस परिजनों के लिए आयोजित लकी ड्रा प्रतियोगिता में विजेताओं को राज्यपाल ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। नीट, जेईई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिवार के पांच बच्चों को सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्यपाल ने उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही पुलिस परिजनों के कल्याणार्थ उपवा की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उपवा दिवाली मेले के दौरान विभिन्न जनपद, वाहिनियों की ओर से लगाये स्टालों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जनपद/वाहिनियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों के साथ-साथ पुलिस परिजनों के लिये आयोजित किये गये लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता के विजेताओं को महामहिम राज्यपाल महोदय ने पुरस्कृत किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।