उत्तरकाशी में यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, एक की मौत, तीन घायल
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी क्षेत्र में देर रात एक स्विफ्ट कार के खाई में गिरने से यूपी के एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात चले रेस्क्यू के दौरान तीन घायलों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।

दुर्घटना देर रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। एनएच 108 में डबरानी व गंगनानी के मध्य ये हादसा हुआ। बताया रहा है कि चालक कोहरे के कारण मार्ग का अंदाजा सही तरीके से नहीं लगा पाया और कार खाई में जा गिरी। हादसे का पता चलते ही स्थानीय युवा मौके पर पहुंचे। साथ ही भटवाड़ी से एसडीआरएफ, पुलिस के साथ ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इस दौरान एक युवक की मौत हो चुकी थी। स्थानीय युवाओं की मदद से देर रात चलाए गए रेस्क्यू के दौरान मृतक के शव को खाई से बाहर निकालने के साथ ही तीनों घायलों को निकाल लिया गया।
पुलिस के मुताबिक हादसे में उत्तर प्रदेश के औरेया निवासी 32 वर्षीय हर्ष मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रिशेष उर्फ अंशुल (29 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार निवासी सत्येश्वर नगर औरैया उत्तर प्रदेश, रमेश सिंह (28 वर्ष) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बनारसीदास औरैया यूपी, विशाल कुशवाह (34 वर्ष) पुत्र जग्गनाथ सिंह सत्येश्वर नगर ओरैया उत्तर प्रदेश को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
उत्तरकाशी से हरदेव सिंह पंवार की रिपोर्ट।