यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिया इस्तीफा, नए अध्यक्ष की तलाश शुरू

स्वतंत्र देव को 16 जुलाई, 2019 को उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उनका तीन साल का कार्यकाल 16 जुलाई, 2022 को पूरा हो गया है। यूपी में बीते तीन महीने से नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की अटकलें लगाई जा रही थीं। स्वतंत्रदेव ने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। योगी सरकार 2.0 में स्वतंत्र देव को डिप्टी सीएम बनाने की भी चर्चा थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं अध्यक्ष की दौड़ में शामिल
अध्यक्ष पद की दौड़ में पहले से ही पार्टी के दर्जनभर से अधिक चेहरे शामिल थे। बीते एक सप्ताह से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी बहुत तेजी से इस फेहरिस्त में शामिल हुआ है। दिल्ली में उनकी प्रधानमंत्री सहित अन्य शीर्ष नेताओं से उनकी हालिया मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी, सांसद सुब्रत पाठक, रामशंकर कठेरिया, दिनेश उपाध्याय, ब्रज बहादुर, विनोद सोनकर सहित कई अन्य नाम भी इस दौड़ में शामिल बताए जा रहें हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।