मध्य प्रदेश की घटना के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स उत्तराखंड ने किया प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के शाजापुर नगर की घटना के विरोध में देहरादून में बैंक कर्मियों ने शाम पांच बजे से आधे घंटे तक प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक की मगरिया शाखा को स्थानीय प्रशासन की ओर से 22 फरवरी 2021 को सरकारी ऋण योजनाओं के आबंटन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर तमाम नियम कानूनों को धता बताकर तालाबंदी कर दी गई थी। इसे बैंक कर्मियों ने अपमानजनक व्यवहार बताया। कहा कि शाखा स्टाफ तथा ग्राहकों को जबरन शाखा से बाहर निकाल कर शाखा पर तालाबंदी कर दी गई है। सरकारी अमले की ओर से किसी राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा को तालबंद करने का यह आश्चर्यजनक, विधिविरुद्ध, अपमानजनक एवं तानाशाहीपूर्ण अनोखा मामला संभवतः देश में पहली बार देखने को मिला है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स उत्तराखंड के तत्वावधान में आज शाम देहरादून के ऐस्लेहाल स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के समक्ष बैंक कर्मचारी एकत्र हुए और जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन करीब आधा घंटे का किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यूएफबीयू उत्तराखंड के संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल के मुताबिक यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स उत्तराखंड शाजापुर के सरकारी अमले की ऐसी तानाशाहीपूर्ण और अपमानजनक कार्यवाही की निंदा करता है। घटना के विरोध में अपना विरोध दर्ज करता है। हम सभी संबन्धित शासन, प्रशासन, पुलिस से मांग करते हैं कि इस प्रकार की विधिविरुद्ध एवं अपमानजनक कार्यवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। हम यह भी मांग करते हैं कि ऐसी किसी भी प्रकार की कार्यवाही की अन्यत्र कहीं भी पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
प्रदर्शनकारियों में विभिन्न बैंक घटक संगठनों से विनय शर्मा, टीपी शर्मा, पीआर कुकरेती, एसएस रजवार, राकेश उनियाल, टीएस पंकित, वीके जोशी, पल्लवी असवाल, कमल तोमर, सौरभ पुंडीर, आनंद रावत, नीरज ध्यानी, अनिल शर्मा, अभिलेख थापा, मयंक अग्रवाल, प्रीति आदि शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।