उत्तराखंड में तीन माह से पांच जिलों के स्कूलों में किताब नहीं बांटना दुर्भाग्यपूर्णः जोत सिंह बिष्ट
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने बीते तीन महीनों से सरकारी विद्यालयों में छात्रों को किताबें ना मिलने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है।

एक बयान में उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से जुलाई तक 3 महीने हो चुके हैं। कक्षा आठ से कक्षा बारहवीं तक जो निशुल्क किताबें छात्रों को मुहैया कराई जाती हैं, वह अभी तक 5 जिलों में शिक्षा विभाग ने बांटी ही नहीं। रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर, हरिद्वार ,टिहरी और चम्पावत जिलों में यह किताबें नहीं बांटी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों के भविष्य के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। राज्य सरकार की कोताही तब भी देखी गई जब पिछले 2 सालों में नेटवर्क ना होने से कई बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रहे।अब किताबे ना मिलने से बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं।
जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि पांच जुलाई से विद्यालय खुल रहे हैं और किताबें ना होने से बच्चे खाली हाथ स्कूल जाएंगे तो आखिर वह बच्चे क्या पढ़ाई करेंगे तो सरकार लगातार बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसे किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।