दर-दर की ठोकरें खा रहे बेरोजगार, चंपावत उपचुनाव में मस्त सरकारः अमित जोशी
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार इन दिनों चंपावत चुनाव में मस्त है, जबकि प्रदेश में दर-दर भटक रहे बेरोजगारों को धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में कोरोनाकाल में हेल्थ वर्कर्स से जमकर काम लिया और जब इन लोगों को सम्मान देने की बात आई, तो सरकार ने इनको निकाल कर बाहर कर दिया। अमित जोशी ने आगे कहा कि आज इन बेरोजगारों द्वारा अपने खून से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को चिट्ठी लिखना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर सरकार क्यों कुंभकरण की नींद सो रही है। आखिर क्यों सरकार में लगातार बेरोजगारों का दमन हो रहा है। आखिर क्यों इस प्रदेश में अपनी मांगों के लिए लगातार लोगों को संघर्ष करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता की हितैषी होने का सिर्फ दिखावा करती है। दरअसल यह सरकार जनता की हितेषी नहीं, बल्कि जनता की दुश्मन है। बीजेपी के राज में बेरोजगारों को दर-दर की ठोकरें खाकर मजबूर होना पड़ रहा है और अपने खून से प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता इन बेरोजगारों के साथ है। जब तक इन हेल्थ वर्कर्स की मांग नहीं मानी जाती, तब तक लगातार आम आदमी पार्टी बेरोजगारों का समर्थन करते हुए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।