केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से भाजपा में बेचैनी, सोने की चोरी की जांच रिपोर्ट क्यों दवाए बैठे हैं मंत्रीः सूर्यकांत धस्माना
उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ज्यों ज्यों कांग्रेस पार्टी की श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा श्री केदारनाथ धाम के निकट पहुंच रही है, त्यूं त्यूं भारतीय जनता पार्टी व भाजपा सरकार के मंत्रियों में बेचैनी व बौखलाहट अपने चरम पर पहुंच रही है। बौखलाहट व बेचैनी के कारण ही बीजेपी के नेता कांग्रेस के विरुद्ध अनर्गल व असत्य आरोप लगा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण का कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि केदारनाथ धाम का प्रतीकात्मक स्वरूप कहीं ओर नहीं बनाया जा सकता है। साथ ही कांग्रेस इसे बीजेपी की सनातन विरोधी मानसिकता करार दे रही है। कांग्रेस का आरोप है कि धर्म के नाम पर बीजेपी और उससे जुड़े लोग बिजनेस कर रहे हैं। दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया था। इसके विरोध में 24 जुलाई को हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी से कांग्रेस की ओर से केदारनाथ तक के लिए पदयात्रा शुरू की गई। इसे केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का नाम दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब इस कड़ी में सबसे ताजा और चकित करने वाला बयान प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज का है। उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ धाम मंदिर में सोने की चोरी के प्रकरण की जांच रिपोर्ट मंगवा ली है और उसका अध्ययन किया जा रहा है। सतपाल महाराज ने यह भी कहा कि जिसने सोना दान किया है, उसने कोई शिकायत नहीं की है, तो कांग्रेस क्यों शोर मचा रही है और राजनीति कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सतपाल महाराज के इस बयान को लेकर धस्माना ने कहा कि पहली बात तो महाराज इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि सोना दान में मिला है। फिर उनका यह कहना कि जिसने दान दिया वो शिकायत दर्ज नहीं कर रहा। यह अपने आप में बहुत हास्यास्पद है। क्योंकि जो दान दे चुका वह क्यों शिकायत करेगा। दान के बाद तो वह संपत्ति मंदिर की हो गई। मंदिर को बीकेटीसी चला रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि असली झोल पूरे प्रकरण में यही है कि जब मंदिर समिति के अध्यक्ष ने स्वयं कहा कि मंदिर को स्वर्णमयी बनाने के लिए 228 किलो सोना दान मिला है। बाकायदा इसका प्रचार प्रसार मीडिया व सोशल मीडिया सभी जगह स्वयं मंदिर समिति के अध्यक्ष ने किया। तब जब यह आरोप लगा कि सोना पीतल हो गया तो उसकी कोई जांच क्यों नहीं हुई। बकौल सतपाल महाराज अगर कोई जांच हुई तो उसकी रिपोर्ट सरकार दबा कर क्यों बैठी है? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि असलियत यह है कि इस पूरे प्रकरण में बड़ा घोटाला हुआ है। इसमें सत्ता धारी लोग शामिल हैं। अब जनता को तरह तरह से गुमराह करने के लिए सरकार और भाजपा के लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में चल रही श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को जिस प्रकार का जन समर्थन मिल रहा है और पूरी पार्टी का राज्य नेतृत्व लामबंद हो कर यात्रा में शामिल हुआ है, उससे भाजपा में घबराहट और बेचैनी बड़ गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए उपचुनाव में बद्रीनाथ सीट व मंगलौर सीट पर मिली शिकस्त की पुनरावृति केदारनाथ उप चुनाव व आगामी निकाय चुनावों में भी बीजेपी के लोग देख रहे हैं। उन्होने कहा कि यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ अग्रसर है और तीन अगस्त को पार्टी अध्यक्ष व सभी यात्री कार्यकर्ता भगवान केदारनाथ जी के दर्शन कर भगवान भैरव नाथ जी से न्याय की गुहार लगाएंगे। साथ ही श्री केदार धाम की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को दंडित करने की प्रार्थना करेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।