क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने स्मार्ट सिटी के ईई को घेरा
देहरादून शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर राजपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कचहरी स्थित पीडब्लूडी प्रांतीय खंड कार्यालय पर स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। इस मौके पर उन्हें ज्ञापन सौंपकर सड़कों की जल्द मरम्मत की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की ओर से अधिकांश सड़के खोदी गई हैं, लेकिन न तो इनमें पेच वर्क किया गया है और ना ही उन सड़को को ठीक किया गया है। यही हाल गली मौहल्लो की आंतरिक सड़को के भी हैं। इस कारण लोगो को आने जाने में लोगों को कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे व वृद्ध लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि डालनवाला, बलबीर रोड, लक्ष्मी रोड, वैल्हम स्कुल, ई.सी रोड में दोनों तरफ की सडके व नालियां बहुत लम्बे समय से खुदी पड़ी हैं। उसका निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। इसी तरह आर्यनगर, डी.एल रोड की सड़के खुदी पड़ी हैं। सड़कों के बीच टाईले लगा दी गई हैं, जिससे लोग सड़क पर गिर रहे हैं और गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान उन्होंने 10 दिन का समय अधिशासी अभियंता को दिया गया और उसके बाद धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। अधिशासी अभियंता ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नागेश रतूड़ी अर्जुन सोनकर, प्रकाश नेगी, अमीरचंद सोनकर, राजेन्द्र बिष्ट, उदयवीर मल्ल, ओमी यादव, जहांगीर खान, विरेंद्र बिष्ट, सुनील बाँगा, विवेक चैहान, सोम प्रकाश वाल्मीकि, अशोक शर्मा, इमरान परवीन, दीपा चौहान, दिवेंद्र कौर, राहुल शर्मा, आशीष, विरेंद्र चौहान, दीपक थापा, लेखराज, सिद्धार्थ पोखरियाल, शिव कुमार, सुरेश परचा, दिनेश नेगी, निखिल कुमार, राजेंद्र ममगाई, शशि, पंकज गुसाई आदि शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।