अंडर 19 जिला क्रिकेट लीगः दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीता फाइनल मुकाबला
देहरादून में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के तहत गुरुवार 15 जून को फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आयुष क्रिकेट एकेडमी को दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने 122 रनों से जीत लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीसीए के जिला सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि फाइनल मैच आयुष क्रिकेट ग्राउंड 1 में खेला गया। दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीता तथा बल्लेबाजी का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। इसमें पूर्वांश ध्रुव ने 132 रन, समीर छमलवान ने 61 रन, अशर ख़ान ने 33 रन तथा संस्कार रावत ने 25 रनों का योगदान दिया। आयुष क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी मे किशनवीर ने 3 विकेट, ऋतिक अरोड़ा ने 2 विकेट और जतिन शर्मा, आयुष ने 1-1 विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयुष क्रिकेट एकेडमी ने 37.1ओवर में 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें प्रिंस कुमार ने 61 रन, यशदीप अहलावत ने 21रन, आयुष और ऋतिक अरोड़ा ने 20 – 20 रनो का योगदान किया। दून बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में सचिन यादव ने 3 विकेट, सक्षम सेमवाल ने 2 विकेट तथा अतफ ख़ान, अशर खान, समीर छमलवान ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। यह मैच सोशल बलूनी स्पोर्ट्स एकेडमी ने 122 रनों से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मैन ऑफ द सीरीज अशर खान, बेस्ट बैटर पूर्वांश ध्रुव, बेस्ट बॉलर सचिन यादव, बेस्ट विकेट कीपर अरनव भारद्वाज, इमर्जिंग प्लेयर जतिन शर्मा , फेयर प्ले ट्रॉफी आयुष क्रिकेट एकेडमी, फाइनल के मैन ऑफ द मैच पूर्वांश ध्रुव रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फाइनल पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीएयू उपाध्यक्ष धीरज भंडारी, विशेष अतिथि के रूप में सीईओ सीएयू मोहित डोभाल, टी-20 चेयरमैन इंदर मोहन बड़थ्वाल, सीएयू मेंबर राजीव दत्ता, अजय पाण्डेय, आयुष क्रिकेट एकेडमी ओनर विक्रम देसवाल, डीसीए सहसचिव अनिल डोभाल, राजपाल रावत, डीसीए अध्यक्ष ऋषिकेश धनपाल खोरोला, क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए सुमित डोभाल, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, पिनाकी सेन, शीतल सिंह, दीपक सिंह, मुकेश रयाल, अमन वोहरा, अंपायर अमित कुमार, गणेश रोहियाल, स्कोरर अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।