अंडर 19 जिला क्रिकेट लीगः देहरादून जी और देहरादून एफ ने जीते अपने मुकाबले

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वाधान में अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 2024-25 में खेले गए मैच में सृजन सिंह रावत की शानदार बल्लेबाजी से देहरादून जी ने देहरादून ई को पांच विकेट से हराया। दूसरे मैच में सैफ़ अली ख़ान के नाबाद शतक से देहरादून एफ ने देहरादून एच को आठ विकेट से हराया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहला मैच आयुष क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड-1 में देहरादून ई और जी के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर देहरादून ई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए। आयुष प्रियदर्शी ने 65, विकास यादव ने 34 व नीमय अग्रवाल ने नाबाद 33 रन बनाए। देहरादून जी के लिए सक्षम ने दो व सुमित चौहान, प्रियांशु सिंह, मो. कैफ ने एक -एक विकेट चटकाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून जी ने 39.1ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर जीत हासिल की। सृजन सिंह रावत ने नाबाद 74 , आदित्य शर्मा ने 43 व भव्या लखेड़ा ने 25 रन का योगदान दिया। देहरादून ई के लिए रवि बिष्ट ने चार व सचिन यादवने एक विकेट झटके। मैच की अंपायरिंग राहुल रावत, सुमित कुमार गुप्ता और ऑनलाइन स्कोरिंग शक्ति सिंह द्वारा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मैच आयुष क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड-2 में देहरादून एफ और एच के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीत कर देहरादून एच ने पहले खेलते हुए 37.4 ओवर में 196 रन पर सिमट गई। दिवेश लांबा ने 59,अमन प्रताप सिंह ने 40 व अभिषेक कुकरेती ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। देहरादून एफ के जोंटी ने चार, राहुल नेगी ने तीन व क्रिश शर्मा ने एक विकेट झटके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून एफ ने 35.1ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर जीत हासिल की। सैफ़ अली ख़ान ने नाबाद 101, सिद्धार्थ कांडपाल ने 48 व निशू पटेल ने 33 रन बनाए । देहरादून एच के ध्रुव कौशिक, अर्णव भारद्वाज ने एक – एक विकेट झटके। मैच की अंपायरिंग अमित कुमार, आयुष सिंह और ऑनलाइन स्कोरिंग अमरजीत सिंह ने की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज पहला सेमीफाइनल मैच देहरादून बी व देहरादून ई तथा दूसरा सेमिफाइनल मैच देहरादून जी व देहरादून सी के बीच खेला जाएगा। इस दौरान डीसीए देहरादून के धनपाल खरोला, शीतल सिंह, मुकेश रियाल आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।