अंडर19 जिला क्रिकेट लीग, ब्रदर्स क्लब और दून क्रिक हब ने जीते अपने मुकाबले
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून की ओर से आयोजित की जा रही अंडर 19 जिला क्रिकेट लीग के तहत आज गुरुवार दो मुकाबले खेले गए। इनमें ब्रदर्स क्लब और दून क्रिक हब ने अपने अपने मैच में जीत दर्ज की। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि पहला मैच उन्नति क्रिकेट क्लब और ब्रदर्स क्लब के मध्य DIMS क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्नति क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता तथा क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रदर्स क्लब ने निर्धारित 30 ओवरों में 243 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाए। रजत शर्मा ने 108 रन , दीपक नेगी ने नाबाद 21 रन तथा सार्थक पंवार ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया। उन्नति क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी मे अक्षत रावत ने 3 विकेट और सृजन सिंह रावत, हर्षित नेगी ने 1-1विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उन्नति क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए, जिसमे यश चौहान ने 52 रन, श्रृजन सिंह रावत ने 49 रन तथा रजीत कुमार ने नाबाद 20 रनों का योगदान किया। ब्रदर्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में रोहित वर्मा, संदीप ने 2 -2 विकेट तथा सार्थक पंवार ने 1 विकेट प्राप्त किया। यह मैच ब्रदर्स क्लब ने 64 रनों से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा लीग मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और दून क्रिक हब के मध्य आयुष क्रिकेट ग्रांउड में खेला गया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने टॉस जीता तथा क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दून क्रिक हब ने निर्धारित 30 ओवरों में 135 रन 7 विकेट खोकर बनाए। इसमें अभिषेक चौहान ने नाबाद 39 रन तथा उदय सिंह ने 36 रनों का योगदान दिया। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर से गेंदबाजी में प्रियांशु फर्त्याल ने 2 विकेट तथा हर्षवर्धन सिंह, उज्जवल सिंह ने 1-1 विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने निर्धारित 30 ओवर में 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई , जिसमें देव वर्मा ने 42 रन,अंशुमान ने 18 रन और अंशु राहा ने 14 रनो का योगदान किया। दून क्रिक हब की ओर से गेंदबाजी में अरनव भारद्वाज ने 3 विकेट तथा भव्या लखेड़ा ने 2 विकेट प्राप्त किए। यह मैच दून क्रिक हब ने 5 रनों से जीता।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।