उत्तराखंड में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे मे मिले साल के सबसे ज्यादा संक्रमित, दो की मौत, 13 स्थान पर लॉकडाउन

उत्तराखंड में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर एक दिन में साल के सबसे ज्यादा संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार चार अप्रैल की शाम को जारी की गई रिपोर्ट में 550 नए संक्रमित मिले। ये इस साल की एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है। 148 लोग स्वस्थ हुए। दो लोगों की हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 67 वर्षीय पुरुष और 87 वर्षीय महिला की मौत हुई। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3017 हो गए हैं। वहीं, प्रदेश में कुल 13 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें नैनीताल में दो, हरिद्वार में एक, ऋषिकेश में दो, मसूरी में एक और देहरादून शहर में सात कंटेनमेंट जोन हैं। यहां एक तरह के पूर्ण लॉकडाउन है। किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक सामग्री के लिए परिवार के एक सदस्य को सिर्फ सरकारी मोबाइल वाहन तक जाने की अनुमति है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की अब कुल संख्या 102264 हो गई है। इनमें 95973 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।थ 1727 की मौत हो चुकी है। रविवार को भी सर्वाधिक देहरादून में 221 संक्रमित मिले। दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला रहा। यहां 173 संक्रमित मिले। नैनीताल में 55 संक्रमित पाए गए।
13 स्थान पर लॉकडाउन
बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दो और देहरादून में एक नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें हल्द्वानी में लक्ष्मी विष्णु विहार और दरोगा निवास क्षेत्र है। वहीं, आज देहरादून के विजय पार्क एक्सटेंशन में लेन नंबर छह में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इस तरह कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 13 हो गई है। पहले से ही देहरादून में नौ और हरिद्वार में एक स्थान पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे। इन इलाकों में लॉकडाउन की स्थिति है। यहां आवश्यक वस्तु के लिए भी परिवार के एक सदस्य को मोबाइल वाहन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र के रास्तों को सील कर दिया गया है।
ऐसे क्षेत्र में नगर निगम देहरादून के अंतर्गत नारायण विहार देहरा खास के एक हिस्से, हरिद्वार जिले में गणेशपुरम जगजीतपुर के एक हिस्से, 196 डीएल रोड क्षेत्र का हिस्से की एक गली को, ओल्ड सर्वे रोड देहरादून के एक हिस्से को, गोविंद नगर रेसकोर्स, गोलवे कोटेज सेंट जोर्ज स्कूल बार्लोगंज मसूरी, नेहरू कालोनी देहरादून स्थित मकान नंबर 144 का क्षेत्र, ऋषिकेश में गुमानीवाला क्षेत्र की गली नंबर तीन, देहरादून के सरस्वती सोनी मार्ग लक्ष्मण चौक क्षेत्र का एक इलाका, नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश स्थित गीता कुटीर, गीता संस्कृत महाविद्यालय ग्राम हरिपुर कलां में कटेनमेंट जोन बनाया हुआ है। यहां लॉकडाउन वाली स्थिति है।
नोटः कंटेनमेंट जोन की सूची में देहरादून का विजय पार्क एक्सटेंशन शामिल नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की सूची जारी होने के बाद इसकी सूचना आई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।