राज्य कैबिनेट से पारित विश्वविद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट सरकार का सराहनीय कदमः डॉ. सुनील अग्रवाल
एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंसड इंस्टीट्यूटस उत्तराखंड के अध्यक्ष और ऑल इंडिया अनऐडेड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने राज्य कैबिनेट की ओर से पास किए गए राज्य विश्वविद्यालयो के लिए अंब्रेला एक्ट कि सराहना की। उन्होंने कहा कि अंब्रेला एक्ट में विश्वविद्यालयों को संबद्धता का अधिकार मिलने से और संबद्धता कार्य समयबद्ध करने से छात्रों और संबद्ध कॉलेजों को बड़ी राहत प्राप्त होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि अभी तक की व्यवस्था में विश्वविद्यालय के निरीक्षण के उपरांत अनुमोदन के लिए फाइल राजभवन जाती थी। इससे कॉलेज को संबद्धता का पत्र समय से प्राप्त नहीं हो पाता था। इस कारण से पिछले वर्ष काफी छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई। इस वर्ष भी छात्रों की छात्रवृत्ति पर गंभीर संकट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी के साथ-साथ पिछले कुछ वर्षों से संबद्धता की फाइलें कुछ कारणों से राजभवन में लंबित हैं। इसके कारण कई कॉलेजों के कई कोर्सों के प्रवेश समर्थ पोर्टल में नहीं चढ़ाये जा सके हैं और अब समर्थ पोर्टल में प्रवेश की तिथि भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में कॉलेजों के लिए और उनमें प्रवेशित छात्रों के लिए गंभीर समस्या है, लेकिन अब भविष्य में अंब्रेला एक्ट पास होने के बाद संबद्धता की फाइलें विश्वविद्यालय स्तर पर ही निस्तारित होगी। इससे संबद्धता के प्रकरण लंबित नहीं होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने उम्मीद जताई के अब विश्वविद्यालय भी राज्य सरकार की इस अच्छी मुहिम को खराब नहीं करेंगे और संबद्धता के प्रकरण समय से निस्तारित करेंगे। डॉ. अग्रवाल ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के गठन के बाद से डॉक्टर धन सिंह रावत ही एकमात्र ऐसे उच्च शिक्षा मंत्री बने हैं, जो उच्च शिक्षा में उपस्थित विभिन्न समस्याओं को सहजता और सरलता से निस्तारित करते हैं। डॉ. अग्रवाल ने विश्वविद्यालयों के लिए अंब्रेला एक्ट को पास करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल एवं पूरी कैबिनेट का भी धन्यवाद किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।