सक्रिय हुआ यूकेएसएसएससी, मत्स्य निरीक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी, रद्द हुई तीन परीक्षा का कलेंडर जारी, 184 को नोटिस
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने एकाएक सक्रिय हो गया। सोमवार को मत्स्य निरीक्षक भर्ती का अटका हुआ रिजल्ट जारी कर दिया। आयोग ने पेपर लीक के आरोपी 184 अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही पूर्व में रद्द की गई तीन भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने के लिए कैलेंडर भी जारी कर दिया है। समूह-ग की जिन तीन भर्तियों का कैलेंडर जारी किया गया है, उनके विज्ञापन आयोग ने 2019 से 2021 के बीच जारी किए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नकल मामले में 184 अभ्यर्थियों की सूची की जारी
आयोग के मुताबिक, एसटीएफ की ओर से अपनी जांच के दौरान स्नातक स्तरीय भर्ती, वन दरोगा भर्ती, सचिवालय रक्षक भर्ती और 2016 में हुई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के कुल 184 आरोपी अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई थी। आयोग ने इन सभी की सूची वेबसाइट पर जारी करते हुए आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस का जवाब आने के बाद आयोग उन्हें परीक्षाओं से डिबार करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मत्स्य निरीक्षक भर्ती का परिणाम जारी
आयोग ने मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने यह भर्ती परीक्षा 12 जून 2022 को आयोजित कराई थी। कुल 28 पदों के लिए 71 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि इसके सापेक्ष 35 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इन सभी के दस्तावेज का सत्यापन 26 अप्रैल को होगा। सत्यापन के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को सभी प्रमाण पत्रों, स्वप्रमाणित दो-दो प्रतियों के अलावा छह पासपोर्ट साइज तस्वीरों के साथ सुबह 9:30 बजे आयोग कार्यालय पहुंचना होगा। सत्यापन के दौरान किसी को भी मोबाइल फोन, कैमरा या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रद्द भर्तियों में पुराने अभ्यर्थियों को ही मौका
आयोग के मुताबिक, जो तीन भर्तियां रद्द की गई थी, उन्हें दोबारा कराने को कैलेंडर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यह भर्तियां पुराने पदों और पुराने अभ्यर्थियों के लिए ही होंगी। इनमें न तो नए अभ्यर्थी होंगे और न ही नए पद। बताया कि परीक्षा तिथि से सात दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। किसी को भी डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज जारी होगा रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि रैंकर्स भर्ती का परिणाम भी तैयार हो चुका है। उन्होंने बताया कि इसकी आंसर की जारी करते हुए आपत्तियां मांगी गई थीं। इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद रिजल्ट जारी किया गया है जो कि मंगलवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन भर्तियों में जारी की गई सूची
भर्ती का नाम—————-पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थी
स्नातक स्तरीय परीक्षा-2021———-115
वन दरोगा परीक्षा-2021———-20
सचिवालय रक्षक परीक्षा-2021———-14
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी-2016———-35
कौन सी परीक्षा कब होगी
परीक्षा का नाम——————- परीक्षा तिथि
सचिवालय सुरक्षा रक्षक भर्ती——-21 मई 2023
वन दरोगा भर्ती—————–11 जून 2023
स्नातक स्तरीय परीक्षा———-09 जुलाई 2023
इन भर्तियों के परिणाम का अभी इंतजार
वाहन चालक : 174 पद, 12 जून 2022 को परीक्षा। 14,075 उम्मीदवार।
कर्मशाला अनुदेशक : 157 पद, 12 जून 2022 को परीक्षा। 3972 अभ्यर्थी।
मुख्य आरक्षी, पुलिस दूरसंचार : 272 पद, 31 जुलाई 2022 को परीक्षा। 23506 उम्मीदवार। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समूह ग की तीन भर्तियों का कलेंडर जारी
आयोग ने वन दरोगा भर्ती का विज्ञापन आयोग ने 18 दिसंबर 2019 को जारी किया था। 316 पदों के लिए यह विज्ञापन जारी हुआ था, जिसकी परीक्षा अब 11 जून को कराई जाएगी। वहीं, 13 विभागों में 916 पदों के लिए आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया था, जिसमें पेपर लीक होने के बाद आयोग ने इसे रद्द कर दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब यह परीक्षा नौ जुलाई को दोबारा कराई जा रही है। वहीं, सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती का आयोजन भी पिछले साल किया गया था, जिसमें पेपर लीक हो गया था। बताया कि रक्षक के 33 पदों पर भर्ती के लिए अब दोबारा 21 मई को परीक्षा होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आए थे बंपर आवेदन
स्नातक स्तरीय परीक्षा में करीब दो लाख ने आवेदन किया था, जिनमें से एक लाख 60 हजार ने परीक्षा दी थी। वन दरोगा भर्ती के लिखित परीक्षा 51,961 उम्मीदवारों ने दी थी। परीक्षा के लिए 83,776 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 16 से 21 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन परीक्षा कराई गई। वहीं, आयोग की ओर से आयोजित सचिवालय रक्षक के 33 पदों की लिखित परीक्षा 26 सितंबर 2021 को प्रदेशभर के 107 केंद्रों में हुई थी। इस परीक्षा में 25,805 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग कुल 1265 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं कराने जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस तरह सामने आए थे परीक्षा घोटाले
गौरतलब है कि बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल की ओर से सीएम को शिकायत की गई थी। उन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चार और पांच दिसंबर 2021 को आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा में अनियमितता के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच एसटीएफ को सौंपी थी। परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में सबसे पहले उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने छह युवकों को गिरफ्तार किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मामले में एक आरोपी से 37.10 लाख रूपये कैश बरामद हुआ। जो उसके द्वारा विभिन्न छात्रों से लिया गया था। इस मामले में अब तक कुल 44 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें बीजेपी नेता हाकम सिंह भी शामिल है, जिसे पार्टी ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। परीक्षा भर्ती मामले में अब तक कुल 94.79 लाख कैश बरामद किया है। इसी मामले में दो दर्जन से ज्यादा बैंक अकाउंट फ्रीज लिए जा चुके हैं। जिसमे करीब तीस लाख की राशि जमा है। ऐसे में कई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, परीक्षाओं का संचालन उत्तराखंड लोकसेवा आयोग को दिया गया। आयोग की परीक्षाओं में भी पेपर लीक के मामले सामने आए हैं। इनमें लेखपाल, पटवारी परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं, जेई और एई परीक्षा में पेपर लीक के मामले में भी गिरफ्तारियां हो रही हैं। इनमें एक आरोपी बीजेपी का नेता भी है। अब इन परीक्षाओं को भी निरस्त कर दिया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पेपर लीक व नकल के कारण अब तक कई भर्ती परीक्षाएं निरस्त की जा चुकी हैं। जिसमें जेई, एई, लेखपाल परीक्षा, पीसीएस मुख्य परीक्षा, वन आरक्षी और सहायक लेखाकार परीक्षा शामिल है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।