रूस के रॉकेट अटैक में यूक्रेन की मशहूर अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत, जानिए उनके बारे में
यूक्रेन की राजधानी कीव के रिहायशी इलाकों में रूसी सेना की बमबारी और रॉकेट हमले में यूक्रेनियाई अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स (Oksana Shvets) की मौत हो गई है।

‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के अनुसार, ओक्साना 67 वर्ष की थीं। उन्हें यूक्रेन के सर्वोच्च कलात्मक सम्मानों में से एक ‘Honored Artist of Ukraine’से सम्मानित किया गया था। रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया है। तब से लगातार रूसी सेना के हमले का यूक्रेनी सैनिक मुकाबला कर रहे हैं। इससे पहले रूस ने डोनेट्स्क और लुहान्स्क गणराज्यों को स्वतंत्र मान्यता दे दी थी।
रूसी सेना यूक्रेन कई शहरों में रिहायशी इलाकों पर भी गोलाबारी और रॉकेट से हमले कर रही है, लेकिन रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि विशेष अभियान केवल यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे को लक्षित कर रहा है। इधर, मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के कार्यालय के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक यूक्रेन में लगभग 600 नागरिक मारे गए हैं और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं।
अभिनेत्री का परिचय
ओक्साना श्वेत्स एक यूक्रेनी अभिनेत्री और स्टेज कलाकार थीं। वह 17 मार्च 2022 को यूक्रेन के कीव में रूसी रॉकेट हमले में मारी गयीं। ओक्साना 67 वर्ष की थी। वह मुख्य रूप से बड़े पर्दे और थिएटर सर्किट पर अपने काम के लिए जानी जाती थीं। रिपोर्ट के मुताबिक, जब रूस ने शहर में रॉकेट से हमला किया तो वह कीव में अपने निवास पर थीं। 1955 में जन्मी श्वेत्स ने इवान फ्रेंको थिएटर और कीव स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ थिएटर आर्ट्स में थिएटर का अध्ययन किया। उन्होंने यंग थिएटर के अलावा, टर्नोपिल म्यूजिक एंड ड्रामा थिएटर और व्यंग्य के कीव थिएटर के साथ प्रदर्शन किया।
श्वेत्स ने इवान फ्रेंको थिएटर और कीव स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ थिएटर आर्ट्स में थिएटर का अध्ययन किया। उन्होंने यंग थिएटर के अलावा टर्नोपिल म्यूजिक एंड ड्रामा थिएटर और व्यंग्य के कीव थिएटर के साथ प्रदर्शन किया। मंच पर उनके दशकों लंबे करियर ने अंततः उन्हें यूक्रेन के सबसे प्रतिष्ठित प्रदर्शन कला सम्मानों में से एक यूक्रेन के मेरिटेड आर्टिस्ट अवार्ड से नवाजा, जो देश की सरकार द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। थिएटर से परे, श्वेत्स ने कई यूक्रेनी फिल्मों में भी अभिनय किया, जिनमें टुमॉरो विल बी टुमॉरो, द सीक्रेट ऑफ़ सेंट पैट्रिक, और द रिटर्न ऑफ़ मुख्तार, साथ ही टीवी शो हाउस विद लिलीज़ शामिल हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।