यूकेडी की सर्वोच्च विशेषाधिकार समिति की बैठक में मुद्दा आधारित राजनीति पर जोर

उत्तराखंड क्रांति दल की सर्वोच्च विशेषाधिकार समिति पहली बैठक में मुद्दा आधारित राजनीति पर जोर दिया गया। साथ ही जनता का विश्वास जीतने के लिए जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों से अवगत कराने की आवश्यकता भी जताई गई।
केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वोच्च समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पांगती ने कहा कि मुद्दा आधारित राजनीति ही राज्य के विकास के मार्ग को प्रसस्त कर सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय क्षेत्रीय दलों का है। ऐसे में यूकेडी को भी पूरी ताकत के साथ जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी। राजनीतिक दलों के धुआंधार प्रचार के आगे मजबूती के साथ खड़ा होकर जनता का विश्वास जीतना होगा।
बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य मोहन काला ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि आज राज्य की जनता का रुझान उक्रांद की तरफ है। धाद के पूर्व अध्यक्ष हर्ष मणि व्यास जी ने कहा कि क्षेत्रीय राजनीति आज देश मे अग्रिम पंगति में खड़े होकर अपने अपने राज्य में विकास का भूगोल को उचाईयों में पहुंचाकर राष्ट्रीय राजनिति को चुनोती दे रही। बैठक में स्टेट बैंक कर्मचारी संगठन के पूर्व अध्यक्ष बीपी ममगाईं, प्रकाश देवरानी, पूर्व सैनिक संगठन के सचिव रमेश बलूनी, विनीता नेगी, अमर देव थपलियाल, कमल कांत, समीर मुंडेपी, हृदय भूषण डिमरी आदि ने भी अपने विचार रखे। संचालन समिति के महासचिव पीसी थपलियाल ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।