यूकेएसएसएससी की भर्तियों की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर यूकेडी युवा प्रकोष्ठ करेगा आंदोलन, 29 अगस्त से होगा धरना
उत्तराखंड में यूकेएसएससी की भर्ती परीक्षाओं की सीबीआइ से जांच कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रकोष्ठ की बैठक में इस मांग को लेकर 29 अगस्त से देहरादून के गांधी पार्क पर धरना देने का निर्णय किया गया। बैठक में कहा गया कि उक्रांद बेरोजगारों के साथ है। उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय होने नहीं दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)बैठक में युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अभी तक कि जांच से यह साबित हो चुका है कि इस घोटाले के तार बहुत ऊपर तक हैं। साफ है कि कांग्रेस तथा बीजेपी ने सत्ता मे आने पर उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार पर डाका डाला। भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य हकम सिंह रावत के पकड़े जाने तथा बीजेपी सरकार मे महत्वपूर्ण मंत्रियों के साथ उसकी फोटो यह जाहिर करती है कि जिलाधिकारी के किचन मे भोजन बनाने वाला एक साधारण इंसान बगैर किसी दूसरों की मिलीभगत से करोड़ों का मालिक नहीं बन सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी कई परिक्षांए घोटाले की भेट चढ़ी थीं। यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से इस मुद्दे पर ज्यादा नहीं बोला जा रहा है। उक्रांद युवा प्रकोष्ठ इस मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग करता है। साथ ही इस मांग को लेकर 29 अगस्त से गांधी पार्क देहरादून में धरना दिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक मे यूकेडी के निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि पहाड़ के युवा विषम परिस्थितियों मे सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते है, लेकिन सत्ता मे बैठे घोटालेबाज जन प्रतिनिधियों के सहयोग से छोटी मछलियाँ पकड़ी जाती हैं। बड़े मगरमच्छ अभी भी बाहर है। इसके लिए आवश्यक है कि इसकी सी बी आई जांच बैठाई जाए। युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय सचिव रविंद्र ममगाई ने कहा कि परीक्षाओं को रद्द करने से सरकार उन मेहनती छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो अपनी मेहनत के सहारे परीक्षा को पास कर चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता विजय बौडाई ने कहा कि इसके साथ साथ विधानसभा मे फर्जी तरीके से आयोजित की जाने वाली परीक्षा की भी सीबीआइ जांच होनी चाहिये, जो कि विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित की गयी थी। निवर्तमान केंद्रीय महामन्त्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा विभाग से लेकर सभी विभागों मे ट्रांसफर के नाम पर खुलेआम पैसों का खेल चला। भ्रष्टाचार में संलिप्त भ्रष्ट अधिकारियों तथा मंत्रियों को बेनकाब करने के लिए दल के समस्त कार्यकर्ता युवाओं के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में दल के वरिष्ठ नेता आनंद प्रकाश जुयाल, परवादून के जिलाध्यक्ष संजय डोभाल, बीना नेगी, पंकज उनियाल, योगेश पंवार, शकुंतला इष्टवाल, किरन रावत, सुनील ध्यानी, दीपक रावत, मोहन असवाल, अंकेश भंडारी, योगेश शुक्ला, रविंद्र ममगाई, प्रमिला रावत आदि उपस्थित रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



