उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी यूकेडी
उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दल के अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने कहा कि उक्रांद लगातार ग्रास रूट तक अपने संगठन को मजबूत कर रहा है। यूकेडी उत्तराखंड की पांचों सीटों पर पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी। उक्रांद का संगठन मजबूत बन रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव मजबूती से लड़ने के लिए संसदीय, विधानसभा व ब्लाक स्तर तक संगठन को और सुदृढ़ किया जा रहा है। संगठन को और प्रभावशाली बनाने के लिए पार्टी की कार्यकारिणी में विस्तार किया जाएगा और कार्यकर्ताओं को दायित्व भी जल्द दिए जायेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उक्रांद के संरक्षक व मार्गदर्शन बोर्ड के अध्यक्ष डा शक्ति शैल कपरूवान ने कहा कि बहुत जल्द लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत दल प्रचार समिति,संसाधन समिति व घोषणा पत्र समिति का गठन करेगी। इस मौके पर अब्बल चंद श्रीकोटी, पंकज व्यास, प्रताप सिंह कुंवर, विपिन रावत, दीपक रावत, किरण रावत, अशोक नेगी, धर्मवीर नेगी, बृजमोहन सजवान, चंद्रमोहन गाड़िया आदि उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।