रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि को यूकेडी ने बताया आमजन की जेब पर डाका
तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को रसोई गैस के 14.2 किग्रा के सिलेंडर में की गई 50 रुपये की वृद्धि को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
एक बयान में उन्होंने कहा कि इस वर्ष घरेलू एलपीजी सिलेंडर की लगातार बढ़ती हुई कीमतों ने आम जनमानस की जेब पर सीधे-सीधे मार की है। हर महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि करना बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं है। पहले ही रसोई घर में सभी सामानों पर महंगाई की मार देखने को मिल रही है। इसके बाद सिलेंडर के दामों में वृद्धि आग में घी डालने जैसा है।
उन्होंने कहा कि महंगाई दिनों दिन जिस प्रकार बढ़ती जा रही है, आम जनता का गुजर बसर करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। महंगाई का असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जनता परेशान है, किंतु सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सरकार ने चुनाव में फ्री राशन बांटा। चुनाव निपटते ही इससे भी अपना पल्ला झाड़ लिया है। अब जिस तरह रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, ये उचित नहीं है। सरकार को इस पर तुरंत विचार करना चाहिए।
गौरतलब है कि बुधवार को गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये होगी। पहले इसकी कीमत 1003 रुपये थी। वहीं, उत्तराखंड में इसकी कीमत 1022 रुपये से बढ़कर अब 1072 रुपये हो गई है। नए दाम आज से प्रभावी हैं। इसके अलावा पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। अब पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये कमी की गई है।
इससे पहले 1 जुलाई से दिल्ली में 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपये की कमी की गई थी। ऐसे में दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2021 रुपये थी। अब 8.50 रुपये कम होने पर इसकी कीमत 2012.50 हो गई है। इसी तरह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 19 किलो का सिलेंडर की कीमत 2071 रुपये से घटकर 2062.50 रुपये हो गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।